डीएनए हिंदीः Astro Tips Of Basant Panchami - हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार बसंत पंचमी का पावन पर्व 26 जनवरी को मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा करने से विद्या और ज्ञान की प्राप्ति होती है. इस दिन से बसंतोत्सव (Basant Utsav) की शुरुआत होती है और ये होली तक चलता है. इस दिन रतिकाम महोत्सव (Rati Kam Mahotsav) भी होता है, जिसमें भगवति रति और कामदेव (Kamdev and Rati) की पूजा की जाती है. ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार बसंत पंचमी के दिन कुछ खास उपायों को करने से देवी सरस्वती (Goddess Saraswati) प्रसन्न होती हैं और बुद्धि, विद्या व ज्ञान की प्राप्ति होती है. साथ ही इन उपायों को करने से मनचाहा जीवनसाथी भी मिलता है. आइए जानते हैं बसंत पंचमी (Basant Panchami ke Upay) के दिन कौन-कौन से उपायों को करने से देवी सरस्वती का शुभ आशीर्वाद प्राप्त होता है.
अनार का कलम
इस दिन अनार की कलम को या संभव हो तो सोने की सलाई को शहद में डुबोकर बच्चे की जीभ पर मां सरस्वती का ध्यान करते हुए 'ऐं’ लिखें. इससे बच्चा बड़ा होकर एक अच्छा वक्ता बनेगा और लोग उसकी बातों से प्रभावित होंगे.
यह भी पढ़ें: इस दिन मनाई जाएगी बसंत पंचमी, यहां जानिए डेट, शुभ मुहूर्त ,पूजा विधि व महत्व
सफेद कागज
जीवनसाथी अगर रूठा हुआ है तो उसे मनाने के लिए इस दिन एक सफेद कोरे कागज पर सिंदूर से ‘क्लीं’ लिखकर, उसे मोड़कर अपने जीवनसाथी के कपड़ों की अलमारी में रख दें. जब जीवनसाथी मान जाए तो उस पर्ची को किसी बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें.
अक्षराम्भ
इस दिन आपको अपने बच्चे का हाथ पकड़कर काले रंग की स्लेट पर कुछ न कुछ जरूर लिखवाएं. इस क्रिया को अक्षराम्भ कहते हैं. इस दिन ऐसा करने से पढ़ाई के क्षेत्र में आपके बच्चे की एक बेहतर शुरुआत होगी और आगे भी उसके जीवन में सबकुछ अच्छा रहेगा.
कामदेव मंत्र
इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनकर कामदेव के इस- ‘ॐ कामदेवाय: विदमहे पुष्पबाणाय धीमहि तन्नो अनंग: प्रचोदयात।’ मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी.
अन्नप्राशन संस्कार
इसके अलावा आप अपने बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी बसंती पंचमी के दिन कर सकते हैं, क्योंकि इस कार्य के लिए यह दिन बड़ा ही शुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ें: बसंत पंचमी के दिन धोबिन क्यों देती हैं विवाहित महिलाओं को सुहाग? जानिए क्या है इसके पीछे की पौराणिक कथा
देवी सरस्वती के मंत्र का जाप
अगर आप हाईअर एजुकेशन में किसी भी तरह की परेशानी आ रही है तो इस दिन देवी सरस्वती के इस मंत्र ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं सरस्वत्यै नमः।' का 108 बार जाप करें और हो सके तो विद्या यंत्र धारण करें.
काम देव का वशीकरण मंत्र
अगर आप अपने प्यार के वश में करना चाहते हैं, तो इस दिन उस व्यक्ति का ध्यान करते हुए कामदेव के इस मंत्र 'ॐ नमः काम-देवाय, सकल जन सर्वजनान् मम् दर्शने उत्कण्ठितं कुरु कुरु, दक्ष इक्षु धर कुसुम-वाणेन हन हन स्वाहा।' वशीकरण मंत्र का 21 बार जाप करें.
कलम की पूजा
इस दिन एक कलम लेकर उस पर हल्दी, चावल का टीका लगाकर कलम की पूजा करें और बाद में उसी कलम से पेपर लिखें. एक से ज्यादा कलम की भी पूजा करके अपने पास रख सकते हैं. इससे आपको प्रतियोगिता में अवश्य ही सफलता मिलेगी.
हवन
अगर आपको एक अच्छे पति या एक अच्छी पत्नी की तलाश है, तो इस दिन कामदेव के एकाक्षर मंत्र ‘क्लीं’ के साथ दही से मिश्रित धान के लावे से हवन करना चाहिए.
पीले रंग के चावल का भोग
लिवर संबंधी परेशानी रहती है तो उससे राहत पाने के लिए इस दिन पीले रंग का चावल बनाकर, सबसे पहले देवी मां को भोग लगाएं और उसके बाद स्वयं खाएं. इससे आपका लिवर बेहतर रहेगा.
भगवति रति और कामेदव की पूजा
अगर आप अपने दांपत्य संबंधों में प्यार बरकरार रखना चाहते हैं इस दिन भगवति रति और कामेदव की पूजा कर उन्हें पुष्प अर्पित करना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.