Saraswati Mata Ki Aarti Basant panchmi : यहां पढ़ें- मां सरस्वती मां की आरती, ॐ जय सरस्वती माता

ऋतु सिंह | Updated:Jan 25, 2023, 08:13 AM IST

Aarti Devi Saraswati Maa Ki: आरती जय सरस्वती माता की

Saraswati Maa Ki Aarti : बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा और आरती यहां आप पढ़ सकते हैं.

डीएनए हिंदीः विद्यार्थियों से लेकर संगीत और कला से जुड़े लोगों को मां सरस्वती की विशेष पूजा करनी चाहिए, खास कर बसंत पंचमी पर जरूर पूजा करें और देवी कि इस आरती का गान करें.

देवी सरस्वती के इस ध्यान मंत्र का पहले जाप करें

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना। या ब्रह्माच्युतशंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा पूजिता सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा ॥


आरती जय सरस्वती माता की

ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता।
सद्‍गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥

चंद्रवदनि पद्मासिनी, ध्रुति मंगलकारी।
सोहें शुभ हंस सवारी, अतुल तेजधारी ॥ जय…..


बाएं कर में वीणा, दाएं कर में माला।
शीश मुकुट मणी सोहें, गल मोतियन माला ॥ जय…..

देवी शरण जो आएं, उनका उद्धार किया।
पैठी मंथरा दासी, रावण संहार किया ॥ जय…..

विद्या ज्ञान प्रदायिनी, ज्ञान प्रकाश भरो।
मोह, अज्ञान, तिमिर का जग से नाश करो ॥ जय…..

धूप, दीप, फल, मेवा मां स्वीकार करो।
ज्ञानचक्षु दे माता, जग निस्तार करो ॥ जय…..

मां सरस्वती की आरती जो कोई जन गावें।
हितकारी, सुखकारी, ज्ञान भक्ती पावें ॥ जय…..

जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता।
सद्‍गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ जय…..


ॐ जय सरस्वती माता, जय जय सरस्वती माता ।
सद्‍गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता॥ जय…..
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Saraswati Mata Ki Aarti Basant panchmi Aarti Sangrah Aarti lyrics in hindi