Vaijayanti Mala Benefits: इस दिन पहने भगवान विष्‍णु- श्री कृष्ण को प्रिय ये माला, नौकरी-कारोबार में खूब होगी तरक्की

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 12, 2023, 02:39 PM IST

Vaijayanti Mala Benefits

Vaijayanti Mala Dharan Vidhi: सोमवार या मंगलवार के दिन वैजयंती माला धारण करने से दिन दो गुनी रात चौगुनी तरक्की होती है. यहां जानिए वैजयंती माला से जुड़े अन्य लाभ 

डीएनए हिंदीः कुंडली में अगर ग्रहों की दशा कमजोर हो तो राशि के मुताबिक रत्‍न या धातु धारण करने की सलाह दी जाती है. इससे ग्रहों की स्तिथि मजबूत होती है और व्यक्ति के जीवन में छाए संकट के बादल छट जाते हैं. लेकिन ग्रहों की स्तिथि को अनुकूल बनाए रखने के लिए (Vaijayanti Mala) रुद्राक्ष, तुलसी और वैजयंती की माला भी धारण किया जा सकता है. इन्हें धारण करने से व्यक्ति की किस्समत पलट जाती है और दिन दो गुनी (Vaijayanti Mala Benefits) रात चौगुनी तरक्की होती है. हालांकि इन्हें धारण करने से पहले कुछ नियमों का खास ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है. आज हम आपको इन्हीं मालाओं में से एक वैजयंती माला के बारे में बता रहे हैं, यह माला वैजयंती के बीजों से बनती है और यह भगवान श्री कृष्ण को अति प्रिय है और इसे धारण करने से उनका शुभ आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइए जानते हैं इस खास माला के बारे में.. 

भगवान विष्‍णु और श्री कृष्‍ण  करते हैं धारण
 
इस माला का जिक्र शास्त्रों में मिलता है और ऐसा कहा जाता हैं कि भगवान विष्‍णु और भगवान कृष्‍ण वैजयंती माला धारण करते हैं. ऐसे में जो भक्‍त वैजयंती के बीजों से बनी माला पहनते हैं उन पर श्रीकृष्‍ण और भगवान विष्‍णु जी की विशेष कृपा रहती है. इतना ही नहीं इस माला को लक्ष्‍मी कारक माना गया है और इस वजह से यह माला पहनते ही जातक की आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव आता है. इसके अलावा इस माला को पहनने के कई अन्‍य लाभकारी फायदे भी हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भी व्‍यक्ति वैजयंती माला धारण करता है, उन्हें कभी नुकसान नहीं होता और उस पर काले जादू या तंत्र-मंत्र का असर भी नहीं होता है. 

हथेली पर है ये रेखा तो सरकारी नौकरी पक्की, दिन दूनी रात चौगुनी होगी तरक्की

वैजयंती माला धारण करने से होते हैं ये लाभ
 

  • वैजयंती माला धारण करने से मन शांत रहता है. 
  • इससे मन में आ रहे नकारात्मक भाव समाप्त होते हैं. 
  • वैजयंती माला धारण करने से धनलाभ को योग बनाता है.  
  • इस माला धारण करने से विवाह शीघ्र होता है. 
  • वैजयंती माला धारण करने से क्रोध शांत रहता है.  

इस दिशा में लगाएं इन 5 पक्षियों की तस्वीर, घर-परिवार में आएगी खुशहाली

विष्णु मंत्र का जप कर इस दिन धारण करें माला
 
बता दें कि भगवान विष्णु के मंत्र ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करते हुए वैजयंती माला को अभिमंत्रित कर सोमवार या मंगलवार को धारण करनी चाहिए. इससे आर्थिक उन्नति प्राप्त होती है और शुभ फल प्राप्त होता है.   

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर