Bhagavad Gita: गीता कहती है जिसने इन 3 स्थितियों में अपमान सहन लिया वह जीवन में सर्वश्रेष्ठ बन जाता है

ऋतु सिंह | Updated:Jul 18, 2024, 02:54 PM IST

गीता ज्ञान

भगवद गीता में अपमान से निपटने की शिक्षा दी गई है, लेकिन गीता में 3 स्थितियों का उल्लेख है, जहां कहा जाता है कि यदि आप अपमान सहते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा है. इसलिए खुद का अपमान या गुस्सा किए बिना धैर्य रखें. आइए जानते हैं इन शर्तों के बारे में.

भगवद गीता के ज्ञान ने हर व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाया है. गाना हमें अपनी कमियों को दूर करना सिखाता है. गीता के अनुसार यदि कोई आपका अपमान करता है तो आपको धैर्य और क्षमा के साथ उसका सामना करना चाहिए.

गीता में कहीं भी आपको अपने आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए अपमान सहना नहीं सिखाया गया है, लेकिन कुछ जगहों पर यह कहा गया है कि अपमान कैसे सहना आपकी सफलता की सीढ़ी बन सकता है. श्रीकृष्ण कहते हैं, 'इन तीन स्थितियों में अपमान सहन करना ही आपको एक बेहतर इंसान बना सकता है.' आइए जानें क्या हैं ये तीन स्थितियां.

माता-पिता द्वारा किया गया अपमान
 
कई बार माता-पिता गुस्से में आकर हमारा अपमान कर देते हैं. वे बच्चे को अधिक सक्रिय बनाने के लिए अभद्र बातें करते हैं. भगवद गीता के अनुसार माता-पिता का अपमान आसानी से सहन करना चाहिए, क्योंकि यह अपमान कभी भी आपके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं होता बल्कि आपको परिस्थिति से लड़ना सिखाने के लिए होता है. माता-पिता का अपमान आपको जीवन की परिस्थितियों से लड़ना सिखाता है. कई लोग अपने माता-पिता के अपमान को दिल से ले लेते हैं और उन पर गुस्सा हो जाते हैं, लेकिन ऐसा करना हमारे लिए सही नहीं है, यह गलत है.

 शिक्षक से मिला का अपमान
 
कई बार शिक्षक या गुरु आपको सुधारने के लिए गुस्सा हो जाते हैं और आपका अपमान कर देते हैं. गुरु या शिक्षक द्वारा किया गया अपमान बिना किसी प्रतिक्रिया के सहन करना चाहिए और उसका प्रत्युत्तर नहीं देना चाहिए. शास्त्रों में कहा गया है कि, 'माता-पिता या गुरु के कड़वे शब्द जीवन की सच्चाई और कठिन परिस्थिति का एहसास कराते हैं. जीवन को दिशा देने और भविष्य को आकार देने में इन दोनों का बहुत बड़ा योगदान है. इसलिए कभी भी अपनी वाणी को अपमान के रूप में नहीं लेना चाहिए, बल्कि उसमें स्नेह ढूंढने का प्रयास करना चाहिए.'

भगवान से मिला का अपमान
 
यदि मंदिर में आपका अपमान हो तो बिना कष्ट या बहस किए धैर्य से निपटना चाहिए. भगवद गीता के अनुसार, जो लोग अपमान सहन करते हैं और मंदिर में बहस नहीं करते हैं, उन्हें देवताओं का आशीर्वाद मिलता है. यहां अपमान को अपने ऊपर आक्रमण के रूप में लेने के बजाय, आपको यह सोचना चाहिए कि भगवान आपके धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं. जो आपका अपमान करता है वह मंदिर में आने का उद्देश्य नहीं समझता है और मंदिर की शांति को अपने जीवन में स्थान नहीं दे सकता है, लेकिन आपको इस पवित्र स्थान का सम्मान करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े

Bhagavad Git spirituality best Gita Quotes