Birth Mark Traits: चेहरे और पीठ पर ऐसे बर्थ मार्क शुभ हैं या अशुभ, जान लें इसका मतलब

Written By ऋतु सिंह | Updated: Aug 12, 2024, 10:46 AM IST

काले रंग का बर्थ मार्क्स शुभ है या अशुभ

जन्मजात कुछ चिन्ह शरीर पर आजीवन रह जाते हैं. ये बर्थ मार्क कई तरह के संकेत देते हैं, अगर आपके चेहरे या पीठ पर काले निशान हैं तो चलिए जानें कि ये शुभ होते हैं या अशुभ.

समुद्र शास्त्र में ऐसी कई बातों का जिक्र है जिनका सीधा संबंध आपके जीवन से है उदाहरण के तौर पर हाथों की रेखाओं से लेकर पेट के निचले हिस्से पर निशान, आंखों का रंग और शरीर के कुछ हिस्सों में पाए जाने वाले निशान समेत कई चीजों का जिक्र समुद्र शास्त्र में किया गया है.

अक्सर लोगों के शरीर पर कोई न कोई निशान होता है जिसे बर्थमार्क कहा जाता है और यह कई तरह के संकेत देता है, चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से जानें कि ये बर्थ मार्क्स क्या संकेत देते हैं.

शरीर के किस अंग पर मौजूद बर्थ मार्क्स का क्या देता है संकेत

1- समुद्र शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की छाती पर जन्मचिह्न होता है वे बहुत खुशमिजाज होते हैं. ये आसानी से किसी का भी दिल जीत लेते हैं और इनका वैवाहिक जीवन भी सुखमय रहता है.

2- यदि किसी के पेट पर जन्मचिह्न हो तो ऐसे व्यक्ति लालची माने जाते हैं. समुद्र शास्त्र के अनुसार ये लोग कभी संतुष्ट नहीं रहते. हमेशा इनके रिश्ते खराब होते हैं और ये लोगों के साथ छल करते हैं.

3-चेहरे पर बर्थमार्क के बारे में बात करते समय लोग सोचते हैं कि यह उनके चेहरे पर एक दाग की तरह है जो सुंदरता को कम कर देता है, लेकिन सामुद्रिक शास्त्र में ऐसे लोगों को बहुत भाग्यशाली माना जाता है और उनके पास धन की कोई कमी नहीं होती है.

4- समुद्र शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की पीठ पर बर्थमार्क होता है वे बहुत खुले विचारों वाले होते हैं और सभी से खुलकर बात करना पसंद करते हैं. इन लोगों को छोटी सोच वाले लोग पसंद नहीं आते.

5- अगर किसी के पैर में कोई बर्थ मार्क है तो ऐसे लोग न सिर्फ अपने लिए बल्कि दूसरों के लिए भी भाग्यशाली होते हैं. इन्हें प्रगति पसंद होती है इसलिए जिनके पैरों पर जन्मचिह्न होता है वे बहुत मेहनती होते हैं.

6-जिन लोगों के पैर और हाथ में पर जन्म चिन्ह होते हैं वो कर्मठ माने जाते हैं और वे समाज में सुधार के लिए काम करते हैं. ये लोग दूसरों के लिए भी बहुत भाग्यशाली होते हैं. बहुत ही कम प्रयास से बहुत अधिक प्रगति हासिल की जा सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.