Mole Bad Effects: शरीर पर ये 5 तिल माने जाते हैं अशुभ, वैवाहिक जीवन से लेकर लव लाइफ में आती है परेशानी

नितिन शर्मा | Updated:Jun 13, 2024, 01:02 PM IST

किसी भी व्यक्ति के शरीर पर कहीं न कहीं तिल जरूर होता है. इसे आम माना जाता है, लेकिन समुद्रशास्त्र में तिलों को व्यक्ति के जीवन व गतिविधियों से जोड़कर देखा जाता है. यह शुभ या अशुभ होना बताया गया है. 

Moles Effects On Life: हर व्यक्ति के शरीर पर कहीं न कहीं तिल होता है. समुद्रशास्त्र में​ तिलों के विषय में काफी कुछ लिखा गया है. इसमें तिलों का संकेत से लेकर जीवन पर पड़ने वाले उनके असर के बारे में बताया गया है. इसके अनुसार, किसी भी महिला या पुरुष के शरीर पर बने तिल अच्छे होते हैं तो कुछ अशुभ माने जाते हैं. इनका प्रभाव उनके वैवाहिक जीवन से लेकर पारिवारिक और लव लाइफ को भी इफेक्ट करता है. व्यक्ति को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं समुद्र शास्त्र में किन जगहों पर तिल का होना अशुभ होता है... 

इन जगहों पर तिल का होना माना जाता है अशुभ


Dreams Meaning: सपने में पूजा अर्चना से जुड़ी ये चीजें दिखना शुभ या अशुभ? जानें जीवन पर कैसा पड़ता है प्रभाव


बाईं आंख पर तिल होना

अगर किसी व्यक्ति की बाईं आंख पर तिल होता है. ऐसे व्यक्ति को लव लाइफ में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जीवनसाथी से जीवनभर नोकझोंक बनी रहती है. वहीं जीवन में बहुत सारे उतार चढ़ाव देखने पड़ते हैं. ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार के अनुसार, कई बार पारिवारिक माहौल में आपा खो सकते हैं. इससे व्यक्ति की छवि भी प्रभावित होती है. 

ठोड़ी पर तिल 

जिस भी महिला के ठोड़ी पर तिल होता है. उन्हें किसी से ज्यादा मिलना जुलना पसंद नहीं होता. इनके इसी बर्ताव को लोग घमड़ के रूप में ले लेते हैं. यही वजह है कि ऐसी महिलाएं आसानी से किसी के साथ सामंजस्य नहीं बिठा पातीं. इसके चलते इनके वैवाहिक जीवन में अपडाउन बना रहता है. 

होंठ पर तिल 

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के होंठ पर तिल होता है. उन्हें वैवाहिक जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोग बहुत अधिक बातचीत करते हैं. इनकी यही एक आदत दुश्मन का काम करती है, जिसके चलते छोटी छोटी बातों पर लड़ाई झगड़ा और मनमुटाव हो जाता है.हालांकि ये अपनी वाणी पर कंट्रोल पाकर जीवन को बैलेंस कर सकते हैं.


 सूर्य देव की पुत्री का हाथ मांगने खुद पहुंचे थे श्रीकृष्ण, कालिंदी के सामने हुए विवश


 

बायें घुटने पर तिल का होना

जिस भी व्यक्ति के बायें घुटने पर तिल होता है. पारिवारिक मोर्चे पर ऐसे लोग को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोगों में पार्टनर को लेकर गलतफहमियां बनी रहती है. इसकी वजह से वैवाहिक जीवन में कई बार लड़ाई-झगड़े होते हैं. 

छोटी उंगली पर तिल

समुद्रशास्त्र के अनुसार, अगर किसी के हाथ की छोटी उंगली में तिल हो तो यह अशुभ माना जाता है. यह किसी भी व्यक्ति के को पर प्रभावित करता है. हालांकि आर्थिंक मामलों की बात करें तो ऐसे व्यक्ति धनवान रहते हैं, लेकिन इनकी लव लाइफ से लेकर वैवाहिक जीवन खराब होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Moles Meaning Moles Bad Effects Moles Effects