Budh Gochar: 1 अगस्‍त से बुध का गोचर इन 5 राशियों के लिए लाएगा अच्‍छे दिन, चमक उठेगी किस्‍मत

ऋतु सिंह | Updated:Jul 31, 2022, 08:20 AM IST

बुध का सिंह राशि में गोचर

Budh Gochar 2022: अगस्‍त माह में प्रवेश करते ही 5 राशियों के जातकों के लिए अच्‍छे दिन की शुरुआत हो रही है. 1 अगस्त 2022 से बुध का गोचर ( Mercury Transit ) इन राशियों की किस्‍मत को चमकाने (Special for Zodiac Signs) आ रहा है.

डीएनए हिंदी: Budh Gochar Benefits:  बुध का गोचर कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ होने वाला है. हालांकि बुध का ये परिर्वतन सभी 12 राशियों पर होगा लेकिन सभी को एक समान फल नहीं मिलने वाले. बस इन चार राशियों वालों की बल्‍ले-बल्‍ले होने वाली है. 

ग्रहों के राजकुमार माने जाने वाले बुध 1 अगस्त को तड़के 03 बजकर 45 मिनट पर कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश कर रहे हैं. ग्रहों के राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) का प्रभाव कुंडली में बैठे अन्‍य ग्रहों की स्थिति से पड़ता है. अगर परिर्वतन करने वाले ग्रह के मित्र ग्रह कुंडली में विराजमान हैं तो जातक को शुभ फल की प्राप्ति होती है और अगर शत्रु ग्रह विराजमान होते हैं तो अशुभ फल मिलता है. वहीं, कुछ राशियों पर ग्रह परिर्वतन का फर्क ही नहीं होता क्‍योंकि परिवर्तन करने वाले ग्रह से उन ग्रहों का कोई लेनादेना नहीं होता है. 

यह भी पढ़ें: Your Birthday : अपने लक्ष्‍य के पक्‍के होते हैं शनिवार को जन्‍मे लोग, बस एक कमी होती है हावी


बता दें कि बुधदेव, बुद्धि, तर्क, संवाद, चतुराई, वाणिज्य और मित्रता के ग्रह माने गए हैं. तो चलिए जानें कि बुध का गोचर (Budh ka Gochar) से किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है 

Mercury Transit इन राशियों के लिए रहेगा खास 

कुंभ राशि (Aquarius) -इस राशि के जातकों का समाज में मान सम्मान बढ़ाने का काम करेगा बुध का सिंह राशि में गोचर. कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत की प्रशांसा होगी और परिवार में खुशियां आएंगी. परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा.कई अधूरे पड़े काम भी पूरे होंगे और धन की समस्‍या दूर होगी.

मीन (Pisces)- बुध का गोचर इस राशि के जातकों को विशेष लाभ देगा. जातकों को अपने पैरेंट़स से धन की प्राप्‍ति होगी. जो जातक प्रतियोगी परीक्षा दे रहे उनके सफल होने की संभावना भी बढ़ेगी. वाहन सुख, नौकरी, धन में इजाफा जैसे शुभ योग इन राशियों के जातकों के लिए आने वाले हैं. अफसरों का सहयोग मिलने से ये अपने कार्यक्षेत्र में भी अव्‍वल रहेंगे. बिजनेस चमक उठेगा. 

यह भी पढ़ें: Astro Facts : गले में भगवान का लॉकेट पहनना सही या गलत? जानें ये जरूरी बात  

सिंह (Leo)-  इस राशि के जातकों के लिए बुध का परिर्वतन बहुत ही सुखद होगा. माता-पिता से धन मिलेगा और वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी. नौकरी और व्यापार के नए अवसर भी मिलेंगे और कार्यक्षेत्र में धन अर्जन के शभु योग भी हैं. नौकरी को को उनके अधिकारियों का सहयोग उन्‍हें ऊंचाई पर ले जाएगा. 

कन्या (Virgo)-  इस राश‍ि के जातकों के लिए बुध ग्रह का परिर्वतन सेल्‍फ कांफिडेंस बढ़ाने के साथ ही धार्मिक क्रिया कलापों से भी जोड़ेगा. इन राशि के जातकों के लिए विदेश जाने का योग भी बन रहा है. संतान की कामना रखने वालों को सुखद समाचार मिलेगा. जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. हालांकि इस दौरान अत्यधिक क्रोध से बजकर रहना होगा. 

वृश्चिक (Scorpio)- बुध के गोचर इन राशि के जातकों के लिए मान-सम्मान में बढ़ोतरी तो दिलाएगा ही साथ ही इन्‍हें कार्यक्षेत्र में नई पहचाना दिलाएगा. अधिकारियों के सहयोग से ये ऊचांई तक जाएंगे. घर-परिवार में सौभाग्‍य और बरकत आएगी. पिता से धन का लाभ मिल सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और अचानक से नया व्यापार रफ्तार पकड़ सकता है. स्वभाव में परिवर्तन देखने को मिल सकता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ) 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Budh Gochar 2022 Mercury Transit Auspicious Budh Transit 2022