Budh Grah Gochar 2024: साल के अंत होने के साथ ही ग्रहों के फेरबदल जारी है. ग्रहों के राजकुमार बुध 23 सितंबर को सिंह राशि से निकलकर कन्या में प्रवेश करेंगे. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. यह कुछ राशियों के लिए शुभ तो कई राशियों के लिए अशुभ साबित हो सकता है. इसके प्रभाव से कई राशियों की किस्मत चमक जाएगी. आइए जानते हैं कि कौन कौन सी राशियों के जातकों को बुध के गोचर का लाभ प्राप्त होगा.
वृषभ राशि
इस राशि के पंचम भाव में बुध प्रवेश करेंगे. उनके प्रभाव से वृषभ राशि वालों को संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है. आपकी सैलरी का बड़ा हिस्सा बच्चों की शिक्षा पर खर्च हो सकता है. यह समय लव लाइफ के साथ अच्छा साबित होगा. शादी के जीवनसाथी की तलाश पूर्ण हो सकती है. नई नौकरी की तलाश में जुटे लोगों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. जल्दबाजी में कोई भी फैसला न लें.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों पर बुध ग्रह गोचर शुभफलदायक साबित होंगे. इस राशि के जो भी जातक मीडिया, मेडिसन, वकालत, प्रकाशन, सिंगिंग जैसे प्रोफेशन से जुड़े हैं, उनके लिए बुध ग्रह गोचर शुभ साबित होगा. नौकरी में चल रही दिक्कते दूर हो जाएंगी. कारोबार में बढ़ोतरी होगी. सफलता पर अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. इस दौरान भगवान गणेश जी की पूजा करें और दुर्वा अर्पित करें. इससे जीवन में सुख संपत्ति और शांति आएगी.
धनु राशि
बुध ग्रह का गोचर धनु वालों के लिए फलदायक साबित होगा. नौकरी से जुड़े लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. जीवन की कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. अगर आप नौकरी तलाश रहे हैं तो सफलता प्राप्त हो सकती है. ग्रहों के राजकुमार बुध का परिवर्तन कार्य क्षमता में वृद्धि कर सकता है. लाइफस्टाइल लग्जरी होने वाला है. घर में नया वाहन आ सकता है.
मीन राशि
बुध ग्रह का राशि परिवर्तन मीन राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है. इससे व्यापार में बढ़ोतरी होगी. जीवनसाथी की तलाश पूरी होगी. अगर आप विदेश यात्रा पर जाने का प्रयास कर रहे हैं तो इसमें सफलता प्राप्त हो सकती है. नौकरी वालों को लाभ होगा, लेकिन यहां किसी की भी बुराई करने से बचें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.