Budh Grah Gochar 2024: होली के बाद बुध देव इस नक्षत्र में करेंगे प्रवेश, 3 राशियों के जातकों की हो जाएगी मौज 

नितिन शर्मा | Updated:Mar 15, 2024, 08:38 AM IST

रंगों के त्योहार होली के बाद ग्रहों का राशि से लेकर नक्षत्र परिवर्तन (Budh Grah Gochar 2024) शुरू हो जाएगा. ज्योतिष के अनुसार, जल्द ही बुध ग्रह नक्षत्र परिवर्तन करेंगे, जिसका बेहद शुभ प्रभाव 3 राशियों के जातकों पर पड़ेगा.

Budh Nakshatra Parivartan 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध ज्ञान, एकाग्रता, वाणी, चंचलता से लेकर सौंदर्य और व्यापार के कारक माने जाते है. यह जिस भी राशि या कुंडली में उच्च स्थान पर विराजमान होते हैं. उस व्यक्ति को जीवन में जरा भी कठिनताओं का सामना नहीं करना पड़ता. बुद्धि और ज्ञान के बल पर सारे रास्ते खुल जाते हैं. सभी ग्रहों की तरह बुध जब अपनी राशि या नक्षत्र परिवर्तन (Budh Grah Nakshatra Parivartan) करते हैं. तब सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव पड़ता है. यह कुछ के लिए अशुभ तो कुछ लोगों के लिए बेहद शुभ साबित होता है. इस बार भी होली के बाद बुध देव नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं. इसका शुभ प्रभाव 3 राशियों पर पड़ेगा. इससे जातक के भाग्य खुल जाएगा. उन्हें करियर से लेकर कारोबार में सफलता और बढ़ोतरी प्राप्त होगी. 

बुध ग्रह होली के 15 दिनों बाद 9 अप्रैल 2024 को मंगलवार के दिन नक्षत्र परिवर्तन करेंगे. बुध ग्रह नक्षत्र परिवर्तन रात 9 बजकर 22 मिनट पर रेवती नक्षत्र में होगा. इससे मेष, मिथुन और कर्क राशि के जातकों को जीवन में सफलता प्राप्त होगी. सभी काम बनते चले जाएंगे. बुद्धि और बल बढ़ेगा. आइए जानते हैं किन राशियों को लाभ मिलेगा...

 


Pradosh Vrat 2024: इस दिन पड़ रहा मार्च का दूसरा प्रदोष व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त से लेकर शिव और मां पार्वती की पूजा विधि


मेष राशि

बुध देव का नक्षत्र परिवर्ततन मेष राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. बुध गोचर के दौरान जातक को बड़ी कामयाबी मिल सकती है. खासकर पढ़ाई करने वाले छात्रों पर इसका विशेष प्रभाव पड़ेगा. उन्हें अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. जल्द ही कोई खुशखबरी भी मिल सकती है. साथ ही सेहत से संबंधित समस्याएं भी दूर हो जाएंगी. 

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के स्वामी ग्रह बुध देव हैं. बुध ग्रह के नक्षत्र परिवर्तन से मिथुन राशि के जातकों के जीवन में लाभकारी बदलाव होंगे. इस राशि के जो भी लोग राजनीति के क्षेत्र में हैं. उन्हें बड़ा लाभ प्राप्त होगा. पिछले काफी समय से किये जा रहे प्रयास सफल हो जाएंगे. अप्रैल के महीने में किसी बड़े नेता से मुलाकात हो सकती है, जो भविष्य में आपको लाभ पहुंचा सकती है. स्वास्थ का पाया भी मजबूत होगा. इस राशि के जो भी लोग बीमारियों से जूझ रहे हैं. वह जल्द ही स्वस्थ हो सकते हैं. 


कुंभ राशि में होगा शनि का उदय, इन 4 राशियों को मिलेगी करियर-कारोबार में तरक्की


कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन शुभ होगा. इन्हें कारोबारी में बढ़ोतरी मिल सकती है. अगर आप नया कारोबार  शुरू करने का सोच रहे हैं तो यह सबसे अच्छा समय है. इसमें आपको कामयाबी मिल सकती है. किसी जरूरी काम से देश से बाहर की यात्रा कर सकते हैं. यह मन को शांति देने के साथ ही आर्थिक रूप से भी लाभदरायक होगी. जीवन में चल रही समस्याएं खत्म हो जाएंगी. 
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Budh Grah Gochar Budh Grah Nakshatra Gochar Budh Grah Zodiac Effects