डीएनए हिंदी: (Budh Grah Margi 2024) दिसंबर साल का आखिरी महीना है. कुछ ही दिन बाद जनवरी से नववर्ष की शुरुआत होगी. 2023 के बाद 2024 शुरू होते ही कुछ लोगों का सुनहरा समय भी शुरू हो जाएगा. इसकी वजह बुध ग्रह का राशि परिवर्तन करना है. ग्रहों के राजकुमार के ग्रह के मार्गी का असर सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन इनमें 3 राशियां ऐसी हैं, जिनका भाग्य उदय हो जाएगा. बुध ग्रह किसी भी राशि में 27 दिनों तक करीब एक महीना तक रहते हैं.
ज्योतिष की मानें तो 28 दिसंबर 2023 को बुध ग्रह धनु राशि से निकलकर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद बुध ग्रह 2 जनवरी 2024 को मार्गी होंगे. ग्रहों के राजकुमार के मार्गी होने पर सभी 12 राशियों पर असर पड़ेगा. इनमें 3 राशियां ऐसी है, जिसके जातकों कि किस्मत पलट जाएगी. इस समय में वह खूब धन दौलत एकत्र कर लेंगे. आइए जानते हैं वो 3 राशियां कौन सी हैं.
कन्या राशि
ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह कन्या राशि के स्वामी हैं. साल के दूसरे ही दिन 2 जनवरी 2024 बुध ग्रह के मार्गी होने का कन्या राशि वालों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा. इस राशि के जातकों को धन की प्राप्ति होगी. साथ ही करियर और कारोबार में नई ऊंचाइयां प्राप्त करेंगे. कारोबार शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह बेहद शुभ समय है. कारोबार में लाभ प्राप्ति के प्रबल योग बन रहे हैं. जल्द ही कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है.
मकर राशि
बुध ग्रह के मार्गी मकर राशि के लिए बेहद शुभ साबित होगा. इस राशि के जातकों के लिए यह समय बेहद लाभकारी होगा. धन लाभ के योग बनेंगे. नौकरी से लेकर व्यापार तक में तरक्की और बड़ा काम हाथ लग सकता है. इस समय में किया गया निवेश दोगुनी तेजी से डबल होगा. जनवरी 2024 का पूरा महीना मकर राशि वालों के लिए खुशियों से भरा होगा. इसदौरान मकर वालों के सभी अटके हुए काम भी झटपट बन जाएंगे.
वृश्चिक राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृश्चिक राशि के जातकों को भी सुख की प्राप्ति होगी. बुध ग्रह के मार्गी होने इस राशि के जातकों का भाग्य चमक जाएगा. भाग्य के बल पर ही यह अपने कई काम बना लेंगे. इसके अलावा वैवाहिक जीवन में आपसी तालमेल बढ़ेगा. घर से लेकर समाज में मान सम्मान मिलेगा. कमाई के नये साधन बनेंगे, जिससे इनकम बढ़ना तय है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.