डीएनए हिंदी: (Budh Grah Vakri) हिंदू धर्म में मौजूद सभी नौ ग्रह कुछ कुछ समय पर अपने स्थान बदल लेते हैं. इनकी इस चाल का असर सभी राशि और जातकों पर पड़ता है. यह किसी के लिए शुभ और किसी के लिए अशुभ होता है. ग्रहों की इस चाल से देश दुनिया भी प्रभावित होती है. इसी कड़ी में ग्रहों के राजकुमार बुध वक्री होने जा रहे हैं. बुध ग्रह की उल्टी चाल चलने से सभी राशियों के लोगों का जीवन प्रभावित होगा. इनमें तीन राशि ऐसी हैं, जिन्हें बुध ग्रह की उल्टी चाल का लाभ मिलेगा. इनके बंद किस्मत भी खुल जाएगी. इस योग उनके सभी अटके और बंद पड़े काम फिर से चल सकते हैं.
ग्रहों के राजकुमार बुध की की यह चाल 24 अगस्त से शुरू होगी. इस ग्रह के वक्री होते ही वैसे तो सभी राशि के लोगों पर प्रभाव पड़ेगा, लेकिन इनमें मुख्य तौर पर कन्या से लेकर मिथुन राशि के जातक शामिल हैं, जिन्हें इस समय में भारी लाभ हो सकता है. करियर से लेकर कारोबार, धन संपित्त बढ़ेगी. रुके हुए काम भी अपने आप बन जाएंगे. आइए जानते हैं वो तीन राशियां, जिन्हें मिलेगा लाभ...
सावन के चौथे सोमवार में रहेगा पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र और विश्कुंभ योग, आज के पंचांग से जानें शुभ-मुहूर्त और राहुकाल
कन्या राशि
कन्या राशि के लोगों के लिए बुध ग्रह का वक्री होना शुभ योग बनाता है. यह समय इस राशि के लोगों के करियर में ग्रोथ लाएगा. इसके साथ ही इनकम के नए स्त्रोत बनेंगे. व्यापारी वर्ग के लोगों को बड़े आॅर्डर मिल सकते हैं. हालांकि इस बीच कन्या राशि के लोग अपने शौक पूरे करने के लिए अच्छा खासा खर्च कर सकते हैं. यह उन्हें लाभ देगा. इसके साथ ही मन में खुशी का एहसास होगा. इसमें ज्यादातर लोग बचत करेंगे.
वृश्चिक राशि
ग्रहों के राजकुमार बुध का वक्री होना वृश्चिक राशि वालों के लिए अनुकूल समय साबित होगा. बुध का गोचर कुंडली के भाग्य स्थान में होगा. बुध ग्रह सप्तम और कर्म भाव के स्वामी हैं. यह आपके भाग्योदय का समय है. वहीं इसबीच आपको काम और कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है. वहीं इस दौरान आर्थिक रूप से काफी संपन्न रहेंगे. इस राशि के लोगों के जो भी काम बीच में अटके हुए थे. वह सब बन जाएंगे. साथ ही आत्मविश्वास बढ़ेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह समय पदोन्नति हो सकती है.
Sawan Purnima 2023: इस सावन पूर्णिमा पर बन रहा दुर्लभ योग, जानें तारीख, शुभ-मुहूर्त, महत्व और पूजाविधि
मिथुन राशि
बुध ग्रह के वक्री होने पर मिथुर राशि के लोगों को आर्थिक लाभ मिलेगा. इसकी वजह बुध ग्रह का धन भाव में व्रकी होना है. ऐसे में आकस्मिक धन मिलने के योग बने हुए हैं. अचानक आए धन से मन खुश रहेगा. खुद पर बड़ा खर्च कर सकते हैं. व्यापार से जुड़े मिथुन राशि के लोगों को मार्केट में अटका पैसा मिलेगा. वहीं इस दौरान परिवार में हंसी खुशी का माहौल रहेगा. आपको सभी का सपोर्ट मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर