Budh Gochar 2023: आज बुध का राशि परिवर्तन इन 5 राशियो की चमकाएगा सूर्य की तरह किस्मत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 07, 2023, 06:42 PM IST

7 फरवरी को बुध करेंगे राशि परिवर्तन, इन 5 राशि के जातकों का खुल जाएगा भाग्य

Mercury Transit: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 7 फरवरी को बुध ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे है, जिससे इन 5 राशि के जातकों को जबरदस्त फायदा होगा. 

डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार, जब ग्रहों की चाल बदलती है तो इसका सीधा असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है(Grah Gochar). व्यक्ति से जुड़ी छोटी-बड़ी घटनाओं का संबंध ग्रहों (Budh Grah Rashi Parivartan) से होता है. इस बार फरवरी के महीने में कई ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे जिसकी वजह से कुछ राशि के जातकों के जीवन में कई शुभ-अशुभ परिणाम दिखाई पड़ेंगे. 7 फरवरी (Mercury Transit) को बुध ग्रह भी मकर राशि (Makar Rashi) में गोचर करेंगे. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध शनि (Shani Grah) का राशि है, जिसे बुध का मित्र माना जाता है.

ऐसे में वाणी, तर्क शक्ति और वाणिज्य-व्यवसाय के कारक ग्रह बुध का अपने मित्र की राशि में जाना कई राशि के जातकों के लिए शुभ परिणाम ला सकता है. तो चलिए जानते हैं, किन राशियों के लिए बुध का गोचर शुभ और सकारात्मक फल देनेवाला है. 

वृष राशि (Vrishabh Rashi)

वृष राशि के स्वामी ग्रह शुक्र हैं, जिन्हें बुध ग्रह का मित्र माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस राशि में बुध द्वितीयेश और पंचमेश होते हैं और बुध ग्रह का गोचर इस राशि के नवम स्थान यानी भाग्य स्थान में हो रहा है. ऐसे में बुध ग्रह के गोचर से आपको भाग्य का साथ मिलेगा और भाग्य की वजह से ही धन की प्राप्ति होगी. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है, शिक्षा, प्रणय संबंधों, वाणी और संतान को लेकर शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - फरवरी में होने वाले हैं चार बड़े ग्रह परिवर्तन, इन 5 राशि जातकों को मिलेगा छप्पर फाड़ लाभ

कन्या राशि (Kanya Rashi)

कन्या राशि में बुध ग्रह की अपनी राशि है और इस राशि में बुध पंचम स्थान में गोचर कर रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस राशि के लिए बुध दशमेश भी होते हैं. इससे आपको रोजगार के क्षेत्र में लाभ मिलेगा. वहीं, लोग आपकी बुद्धि और तर्क शक्ति की प्रशंसा करेंगे और इन गुणों की बदौलत आपको कार्यक्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल होगी. व्यवसाय से जुड़े लोगों को भारी मुनाफा होगा और कारोबार में अच्छी डील हासिल कर सकते हैं. नया व्यवसाय शुरु करने का यह अच्छा समय है. 

तुला राशि (Tula Rashi)

बुध तुला राशि के नौवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं और बुध ग्रह का यह गोचर इस राशि के चौथे भाव में होगा. ऐसे में जो जातक देश के बाहर हैं, वे परिवार से मिलने के लिए वापस आ सकते हैं. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन संपत्ति से जुड़े मामलों में अधिक धन खर्च हो सकता है. इसके अलावा माता और परिवार के साथ रिश्तों में प्रगाढ़ता आएगी. साथ ही घर-परिवार का माहौल शांतिपूर्ण और खुशहाल बना रहेगा. 

धनु राशि (Dhanu Rashi)

धनु राशि में बुध का गोचर दूसरे भाव में होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध देव इस राशि के सातवें और दसवें भाव के स्वामी भी हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों को रोजगार के क्षेत्र में भारी मुनाफा होने वाला है. साथ ही कारोबार से जुड़े लोगों को अचानक धन लाभ होगा और रुका हुआ धन वापस भी मिल सकता है. इस दौरान आपको परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा और माहौल खुशनुमा रहेगा. इसके अलावा पार्टनर या पत्नी  के माध्यम से भी धन लाभ के योग हैं. 

यह भी पढ़ें -  यूपी के संभल में खुदाई में मिली खाटू-श्याम जी की मूर्ति, भक्तों ने चढ़ा दिया घंटे भर में डेढ़ लाख का चढ़ावा

मीन राशि (Meen Rashi)

मीन राशि में बुध का गोचर उनके ग्यारहवें भाव में होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध कुंडली में चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं. बुध गोचर का यह समय आपके लिए धन-संपत्ति, पत्नी और कारोबार से जुड़ी इच्छाओं की पूर्ति का समय है. इस दौरान प्रॉपर्टी के व्यवसाय या जमीन की खरीद-बिक्री में अच्छा मुनाफा होने के योग हैं, साथ ही साझेदारी के कारोबार में खूब फायदा होगा. इसके अलावा पत्नी या ससुराल की तरफ से भी आमदनी हो सकती है. साथ ही इस दौरान आपको अपने भाई-बहनों का पूरा साथ मिलेगा.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर