Budhwa Mangal 2024: मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना के लिए बहुत ही विशेष होता है. ज्येष्ठ माह के मंगलवार का और भी अधिक महत्व होता है. ज्येष्ठ माह में मंगलवार के दिन को बुढ़वा मंगल मनाया जाता है. इसे बड़ा मंगल (Baba Mangal 2024) के नाम से भी जानते हैं. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होते हैं. इस बार बुढ़वा मंगलवार के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं. बड़ा मंगल कई शुभ संयोग में मनाया जाएगा. इससे कई राशियों को हनुमान जी की विशेष कृपा मिलेगी.
बुढ़वा मंगल शुभ संयोग
ज्येष्ठ माह की शुरुआत 24 मई से हो रही है. इस महीने के सभी मंगल बुढ़वा मंगल होते हैं. पहला बुढ़वा मंगल 28 मई को पड़ रहा है. इस दिन शुभ संयोग का निर्माण हो रहा है. 28 मई मंगलवार के दिन सुबह 4ः27 से लेकर रात को 2ः05 तक ब्रह्म योग रहेगा. यह योग बहुत ही शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस योग को सुख-संपत्ति, ज्ञान और लंबी आयु प्रदान करने वाला माना जाता है. ज्येष्ठ माह के बाकि के बड़े मंगल 4 मई, 11 मई और 18 मई को पड़ रहे हैं.
Bada Mangal 2024: कब है बड़ा मंगल? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त से लेकर इसका महत्व
बुढ़वा मंगल के दिन इन राशियों पर मेहरबान होंगे हनुमान
मेष राशि
मेष राशि के जातकों पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहेगी. आपके धन-धान्य में बढ़ोतरी होगी और लंबे समय से अटके हुए कार्य सफल होंगे. आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी और आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा.
कुंभ राशि
हनुमान जी के साथ ही आपको शनिदेव की भी विशेष कृपा मिलेगी. परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा और अध्यात्म की तरफ झुकाव बढ़ेगा. आपकी सभी परेशानियों का अंत होगा. हनुमान जी की कृपा से आपको कोई शुभ समाचार मिलेगा.
वृश्चिक राशि
पहले बुढ़वा मंगल पर बन रहा शुभ संयोग वृश्चिक राशि वालों के लिए शुभ साबित होगा. आपको हनुमान जी का आशीर्वाद से धन-धान्य की प्राप्ति होगी. कार्यस्थल पर आपकी तारीफ की जाएगी. मेहनत से काम करने पर हर कार्य में सफलता मिलेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.