डीएनए हिंदीः आज 25 मार्च से चार दिवसीय चैती छठ की शुरूआत हो गई है. आज शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य व्रतीजन देंगे. आज चैती छठ का पहला दिन नहाय खाय है. चार दिवसीय चैती छठ का प्रारंभ रवि योग में हुआ है, इस योग में सूर्य का प्रभाव होता है और चैती छठ भी सूर्य की उपासना का पर्व है.
ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार के अनुसार चैती छठ के चार दिनों में कुल 8 शुभ योग बन रहे हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि चैती छठ के प्रारंभ और डूबते सूर्य को अर्घ्य देने वाले दिन रवि योग बना है. 27 मार्च को रवि योग बना है, इस दिन अस्ताचलगामी सूर्य को जल अर्पित करके पूजा की जाएगी. इतना ही नहीं, जिस दिन उगते हुए सूर्य को जल अर्पित किया जाएगा, उस दिन द्विपुष्कर योग बना है, जिसमें आपकी पूजा का दोगुना फल प्राप्त होगा. आइए जानते हैं चैती छठ के अर्घ्य समय और बनने वाले शुभ योगों में बारे में.
आज से शुरू हो गया चैती छठ का व्रत, 4 दिनों के पर्व के इन चार मुख्य रस्म और नियम को जान लें
चैती छठ 2023 की महत्वपूर्ण तिथियां
25 मार्च, शनिवार: नहाय खाय
26 मार्च, रविवार: खरना
27 मार्च, सोमवार: डूबते सूर्य को अर्घ्य, समय: शाम 06:36 बजे
28 मार्च, मंगलवार: उगते हुए सूर्य को अर्घ्य, पारण के साथ व्रत का समापन, समय: सुबह 06:16 बजे
आठ शुभ योगों में है चैती छठ 2023
आज पहले दिन: आज 25 मार्च को नहाय खाय के दिन रवि योग बना है. यह आज सुबह 06 बजकर 20 मिनट से दोपहर 01 बजकर 19 मिनट तक है.
दूसरा दिन: चैती छठ के दूसरे दिन 26 मार्च को खरना है. इस दिन प्रीति योग, आयुष्मान योग और रवि योग बने हैं. प्रीति योग प्रात:काल से लेकर रात 11 बजकर 33 मिनट तक है, उसके बाद से आयुष्मान योग प्रारंभ होगा. इस दिन रवि योग दोपहर 02 बजकर 01 मिनट से है, जो अगले दिन प्रात: 06 बजकर 18 मिनट तक है.
बीमारी और कर्ज से चाहिए मुक्ति तो छठ पर जरूर करें दान, अपनी राशि के अनुसार दें ये चीजें
तीसरा दिन: चैती छठ के तीसरे दिन 27 मार्च को व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे. इस दिन 5 शुभ योग बने हैं. आयुष्मान योग प्रात:काल से लेकर रात 11 बजकर 20 मिनट तक है, उसके बाद से सौभाग्य योग प्रारंभ हो जाएगा. रवि योग प्रात: 06 बजकर 18 मिनट से दोपहर 03 बजकर 27 मिनट तक है. सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन और अमृत सिद्धि योग दोपहर 03 बजकर 27 मिनट से अगले दिन सुबह 06 बजकर 16 मिनट तक है.
चौथा दिन: चैती छठ के चौथे दिन 28 मार्च को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और पारण करके व्रत को पूरा करेंगे. इस दिन दो शुभ योग सौभाग्य और द्विपुष्कर योग बने हैं. सौभाग्य योग प्रात:काल से लेकर रात 11 बजकर 36 मिनट तक है और द्विपुष्कर योग प्रात: 06 बजकर 16 मिनट से शाम 05 बजकर 32 मिनट तक है.
Chhath Pooja: पद्मश्री Sharda Sinha के इन गानों को सुनकर बनाएं छठ पर्व को और भी खास, देखें लिस्ट
चैती छठ 2023 सूर्य अर्घ्य का शुभ समय
चैती छठ महापर्व में 27 मार्च को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. आज सूर्य को अर्घ्य देने का शुभ समय शाम 6 बजकर 36 मिनट पर है. वहीं, 28 मार्च को उगते सूर्य को अर्घ्य सुबह 6 बजकर 16 मिनट दिया जाएगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.