Chaitra Month 2024 Date: इस दिन से शुरू होगा चैत्र मास, इस मास में भूलकर भी न करें ये काम

नितिन शर्मा | Updated:Mar 14, 2024, 06:53 AM IST

हिंदू धर्म में चैत्र मास का (Chaitra Maas Importance) विशेष महत्व है. इस मास का संबंध माता दुर्गा से लेकर भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) से है. चैत्र मास की पहले दिन ही भगवान श्रीराम राज्यभिषेक किया गया था.

Chaitra Maas 2024 Date And Time: हिंदू धर्म में चैत्र मास को विशेष स्थान दिया जाता है. इसकी वजह वजह चैन महीने से ही नये साल की शुरुआत को भी माना जाना है. चैत्र मास (Chaitra Month 2024) के पहले ही दिन से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत भी होगा. पंचांग के अनुसार, इस बार चैत्र महीने की शुरुआत 26 मार्च से होगी. साथ ही इसका समापन 23 अप्रैल को होगा. मान्यता है कि ब्रह्माजी ने चैत्र के महीने से ही सृष्टि की रचना की थी. यही वजह है कि इसका धार्मिक महत्व बहुत ज्यादा है. 

भगवान राम की भी है संबंध

चैत्र मास से भगवान श्रीराम का सभी संबंध है. रामायण के अनुसार, भगवान श्रीराम का चैत्र मास के पहले ही दिन राज्यभिषेक हुआ था. चैत्र मास को लेकर शास्त्रों में कुछ विशेष नियम बताए गए हैं. इस मास में ही सर्दी का मौसम खत्म होकर गर्मी की शुरुआत होती है. इसके साथ ही किसानों के गेंहू की कटाई शुरू हो जाती है. इसे विशेष तौर पर अन्न दाता से जोड़कर भी देखा जाता है. आइए जानते हैं कि चैत्र के महीने में क्या करें और क्या नहीं करें. 

 


कुंभ राशि में होगा शनि का उदय, इन 4 राशियों को मिलेगी करियर-कारोबार में तरक्की


चैत्र मास में भूलकर भी न करें ये काम

-चैत्र मास में भूलकर भी बासी खाना नहीं खाना चाहिए. ऐसा करने से आप बीमार पड़ सकते हैं. 

-चैत्र मास में दूध का सेवन करने से बचना चाहिए. चैत्र के महीने में पाचन थोड़ा कमजोर हो जाता है. हालांकि इस महीने दही का सेवन करना बेहद लाभदायक साबित होता है. 

-चैत्र मास में बहुत अधिक नमक का सेवन करने से बचना चाहिए. इसके साथ ही सेंधा नमक का सेवन करना चाहिए. 

-चैत्र मास में भूलकर भी बहुत अधिक तला भुना खाना बंद कर दें. इस महीने में अपच की समस्या बढ़ जाती है. ऐसी स्थि​ति से बचने क लिए फलों का सेवन करें. 


Kharmas 2024: चैत्र नवरात्रि पर बना रहेगा खरमास का साया, नहीं पूरी कर सकेंगे ये आस


चैत्र मास में क्‍या करें

-चैत्र मास में सुबह जल्दी उठना चाहिए. इसमें कुछ देर योग और प्रणायाम करें. इससे आत्मविश्वास की वृद्धि होती है. साथ ही यह तनावमुक्त रहेंगे. 

-चैत्र महीने में सूर्य भगवान और पुरुषोत्तम राम के साथ ही मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं.

-चैत्र मास में गाय और पेड़ पौधों की सेवा करनी चाहिए. ऐसा करने से आपको अक्ष्य पुण्य की प्राप्ति होगी. 

-चैत्र मास का पहला दिन बेहद शुभदायक होता है. इस दिन का हर एक पल शुभ फलदायी होता है. इसे किसी नए काम की शुरुआत के लिए अच्छा माना गया है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Chaitra Maas 2024 Date Chaitra Month 2024 Chaitra Maas Kab Hai