Chaitra Navratri 2022: इस दिन से होगी चैत्र नवरात्रि की शुरुआत, जानें कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 03, 2022, 02:16 PM IST

देवी पुराण के अनुसार, साल में चार बार नवरात्रि का त्योहार आता है लेकिन शारदीय व चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व होता है.

डीएनए हिंदी: मां दुर्गा को समर्पित पर्व चैत्र नवरात्रि आने वाले हैं. इस साल चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू होकर 11 अप्रैल को समाप्त होंगे. मान्यता है कि नवरात्रि में सच्चे मन से मां दुर्गा की पूजा करने वाले भक्तों पर माता रानी की  कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहती है. 

देवी पुराण के अनुसार, साल में चार बार नवरात्रि का त्योहार आता है लेकिन शारदीय व चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व होता है. चैत्र माह में पहली नवरात्रि होती है जिसे चैत्र या बड़ी नवरात्रि के नाम से जाना जाता है. इसके बाद दूसरी नवरात्रि चौथे माह आषाढ़ में होती है जिसे गुप्त नवरात्रि कहते हैं. अश्विन मास में तीसरी नवरात्रि आती है जिसे शारदीय नवरात्रि कहा जाता है और माघ में चौथी नवरात्रि होती है इसे भी गुप्त नवरात्रि ही कहा जाता है.

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती हैं. इस बार कलश स्थापना का शुभ समय 2 अप्रैल को सुबह 06 बजकर 10 मिनट से 08 बजकर 29 मिनट तक है.

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: सोते समय बेड के सिरहाने के पास कभी न रखें ये 6 चीजें

कलश स्थापना की विधि

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना