Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना का क्या है शुभ मुहूर्त, यहां जानिए पूरी पूजन विधि

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 16, 2023, 02:01 PM IST

Navratri Pujan Vidhi: नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा होती है और भक्त पूजन के लिए घर में कलश की स्थापना करते हैं.

डीएनए हिंदी: चैत्र नवरात्रि 22 (Chaitra Navratri 2023) मार्च से शुरू हो रही है. 22 मार्च से अगले 9 दिनों तक भक्त शक्ति यानी मां दुर्गा की पूजा करते हैं. 9 दिन में प्रत्येक दिन अलग-अलग शक्ति रूप की पूजा होती है. पहले दिन ही भक्त पूजन के लिए अपने घरों में कलश की स्थापित करते हैं. अब सवाल उठता है कि आखिर नवरात्र में इस बार पूजन के लिए सही समय क्या है और किस विधि से नवरात्र में मां दुर्गा की पूजा करनी चाहिए चलिए आज आपको इस बारे में सबकुछ विस्तार से बताते हैं.

मान्यताओं के अनुसार भक्तों को सुबह उठकर स्नान के बाद मां दुर्गा का आह्वान करना चाहिए और कलश पर चुनरी बंधा हुआ नारियल रखना चाहिए. कलस के ऊपर आम के पत्ती की टहनी का होना भी आवश्यक माना गया है. बता दें कि 22 मार्च को शुक्ल प्रतिपदा है इसलिए घटस्थापना इसी दिन की जाएगी. कलश स्थापन के लिए बताया गया है कि द्विस्वभाव लग्न को उत्तम होता है. 

घर की ये दिशाएं होती हैं बेहद शुभ, इन दिशाओं में होता है देवी-देवताओं का वास

किस मुहूर्त में करें कलश स्थापना

इसके अलावा आप चाहे तो मीन और मिथुन लग्न में भी कलश की स्थापना कर सकते हैं. नवरात्रि का पहला दिन बुधवार है तो इस दिन अभिजीत मुहूर्त प्रयुक्त नहीं है. ऐसे में लोगों को मुहूर्त का विशेष ध्यान रखना होगा और अपने समय में मुहूर्त के समय ही पूजन करना होगा.

रोग पंचक में होगी चैत्र नवरात्रि की शुरुआत, जानें पंचक में कैसे करें कलश स्थापना

कैसे करें कलश स्थापना

कलश स्थापना और पूजन विधि की बात करें तो चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मिट्टी का कलश लें और उसे शुभ मुहूर्त में ईशान कोण में स्थापित करें. कलश स्थापना को ही घट स्थापना भी कहा जाता है. कलश स्थापना के पहले थोड़े से चावल डालें और उसके ऊपर ही कलश को रखें. एक लाल चुनरी में लिपटा हुआ नारियल भी कलश के ऊपर चढ़ा दें. कलश कलावे सेबंधा हुआ होना चाहिए और इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस जगह पर कलश स्थापित कर रहे हैं, वह जगह साफ होनी चाहिए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

kalash sthapana shubh muhurat Chaitra Navratri 2023