Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में करें लौंग के ये उपाय, घर आएगी सुख-समृद्धि और ग्रह दोषों से मिलेगा छुटकारा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 18, 2023, 09:13 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में लौंग का जोड़ा मां को अर्पित करने से वह प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.

डीएनए हिंदी: चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) का पर्व आने ही वाला है. नवरात्रि (Navratri 2023) में मां दुर्गा की पूजा में लौंग का जोड़ा (Laung Ke Upay) चढ़ाने का बहुत ही अधिक महत्व होता है. ऐसा कहा जाता है कि मां दुर्गा को लौंग का जोड़ा (Laung Ke Upay) न चढ़ाएं तो नवरात्रि की पूजा (Chaitra Navratri 2023) का फल नहीं मिलता है. नवरात्रि में लौंग का जोड़ा (Laung Ke Upay) मां को अर्पित करने से वह प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं. इससे घर में सुख-शांति बनी रहती है. आप भी नवरात्रि (Navratri 2023) में लौंग के कुछ उपाय कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं. तो चलिए नवरात्रि में लौंग के उपायों (Laung Ke Upay) के बारे में बताते हैं.

धन प्राप्ति के लिए लौंग के उपाय (Laung Ke Upay)
नवरात्रि के नौ दिनों आपको रोजाना एक गुलाब के फूल के साथ मां को लौंग का जोड़ा चढ़ाना है. नवरात्रि में इस उपाय को करने से घर में सकारात्मकता आती है और धन प्राप्ति होती है.

लौंग के इन उपायों से हनुमानजी को करें प्रसन्न (Laung Ke Upay)
नवरात्रि में मां दुर्गा के साथ हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाना है. आप इस दीपक में दो लाैंग डाल दें. इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें ऐसा करने से आपके ऊपर बजरंगबली की कृपा बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें - Chaitra Masik Shivratri 2023: मार्च में इस दिन है चैत्र की मासिक शिवरात्रि, जानें सही डेट और व्रत पूजन विधि

राहु-केतु के प्रभाव को दूर करते हैं लौंग के ये उपाय (Laung Ke Upay)
नवरात्रि में राहु-केतु के प्रभाव को कम करने के लिए आपको शिवलिंग पर रोज लौंग का जोड़ा चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में राहु-केतु संबंधित अशुभ प्रभाव दूर होते हैं.

दाम्पत्य जीवन में कलेश को दूर करने के लिए लौंग के उपाय (Laung Ke Upay)
घर परिवार के सदस्यों के बीच से कलेश को दूर करने के लिए आपको एक पीले कपड़े में लौंग का एक जोड़ा बांधकर किसी कोने में टांगना है. ऐसा करने से परिवार में लड़ाई-झगड़े की समस्या दूर हो जाएगी.

जल्दी नौकरी के लिए लौंग के उपाय (Laung Ke Upay)
अगर किसी जातक को नौकरी मिलने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में उसे लौंग के इस उपाय को करना चाहिए. आपको लौंग का एक जोड़ा अपने सिर के ऊपर से सात बार घुमाकर मां के चरणों में अर्पित करना है. आपको यहीं उपाय नवमी तिथि के दिन करना चाहिए. ऐसा करने से नौकरी मिलने में आ रही सभी बाधाएं दूर होंगी.

यह भी पढ़ें - Papmochani Ekadashi 2023: आज है पापमोचनी एकादशी व्रत, पापों से मुक्ति के लिए इस विधि से करें पूजा, जानें व्रत की कथा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Chaitra Navratri 2023 Chaitra Navratri 2023 Rules Laung Ke Upay Laung Upay Chaitra Navratri Upay