Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि पर नौका पर होगा मां का आगमन, जानें प्रस्थान की सवारी और इनके शुभ संकेत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 15, 2023, 08:05 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि 22 मार्च को शुरू होगी और 30 मार्च को रामनवमी पर नवरात्रि के नौ दिनों का समापन हो जाएगा.

डीएनए हिंदी: मार्च महीने में चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) की शुरूआत होने वाली है. चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) 22 मार्च को शुरू होगी और 30 मार्च को रामनवमी (Ram Navami 2023) पर नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) के नौ दिनों का समापन हो जाएगा. नवरात्रि के नौ दिनों मां दुर्गा की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व होता है. मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के नौ दिनों मां दुर्गा (Maa Durga) धरती पर आती है. चैत्र नवरात्रि में चैत्र माह की शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को माता का धरती पर आगमन होता है. शास्त्रों में मां दुर्गा के आगमन (Durga Maa Aagman) की सवारी के बारे में भी बताया गया है. इस बार नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) पर मां दुर्गा (Maa Durga) का नौका पर आगमन होगा. देवी भागवत पुराण में दिनों के हिसाब से माता की सवारी के बारे में बताया गया है. तो चलिए मां दुर्गा (Maa Durga) की सवारी के बारे में जानते हैं.

ऐसे तय होती है मां दुर्गा की सवारी (Chaitra Navratri 2023 Maa Durga Vahan)
सप्ताह के दिनों के अनुसार, माता दुर्गा के वाहन का पता चलता है. देवी भागवत पुराण में एक श्लोक में "शशि सूर्य गजरुढा शनिभौमै तुरंगमे। गुरौशुक्रेच दोलायां बुधे नौकाप्रकीर्तिता॥" में वर्णन किया गया है. इस श्लोक का अर्थ है कि सू्र्य यानि रविवार और शशि यानि चंद्रमा मतलब सोमवार को नवरात्रि की शुरूआत होती है तो मां दुर्गा का आगमन हाथी पर होता है. इसी प्रकार सभी दिनों के लिए मां दुर्गा के वाहन के बारे में बताया गया है. शनिवार और मंगलवार के दिन मां दुर्गा का वाहन घोड़ा होता है. गुरुवार और शुक्रवार को मां का आगमन डोली पर होता है और बुधवार को नौका पर आगमन होता है.

यह भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2023: पंचक लगने के साथ ही शुरू होगी चैत्र नवरात्रि, जानें ऐसी शुरूआत से कैसा मिलेगा फल

चैत्र नवरात्रि 2023 मां दुर्गा आगमन सवारी (Chaitra Navratri 2023 Maa Durga Vahan)
चैत्र माह में नवरात्रि की शुरूआत बुधवार को हो रही है. ऐसे में देवी भागवत पुराण के अनुसार, मां दुर्गा का आगमन नौका पर होगा. नौका पर मां दुर्गा का आगमन बहुत ही शुभ होता है. नौका पर मां के आगमन से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. नवरात्रि में विधि-विधान से माता की पूजा करने से भक्तों को हर कार्य में सफलता मिलती है.

मां दुर्गा प्रस्थान सवारी (Chaitra Navratri 2023 Maa Durga Vahan)
नवरात्रि के दिनों में जिस प्रकार मां के आगमन की सवारी होती है वैसे ही मां के विदा होने के दिन के अनुसार मां की प्रस्थान की भी सवारी होती है. चैत्र माह के नवरात्रि का समापन गुरुवार के दिन हो रहा है ऐसे में इस दिन मां दुर्गा का प्रस्थान हाथी पर होगा. हाथी पर प्रस्थान होने को भी शुभ संकेत माना जाता है. हाथी पर प्रस्थान का अर्थ है कि इस समय अच्छी बारिश होने के आसार है. चैत्र नवरात्रि लोगों के लिए बहुत ही शुभ रहने वाली है क्योंकि मां दुर्गा का नौका पर आगमन और हाथी पर प्रस्थान करना दोनों ही शुभ माना जाता है.

नवरात्रि में देवी मां के इन नौ रूपों की होती है पूजा
22 मार्च — मां शैलपुत्री
23 मार्च — मां ब्रहृमचारिणी
24 मार्च — मां चंद्रघंटा
25 मार्च — मां कूष्मांणा
26 मार्च — मां स्कंद माता
27 मार्च — मां कात्यायनी
28 मार्च — मां कालरात्रि
29 मार्च — मां महागौरी
30 मार्च — मां सिद्धिदात्री

यह भी पढ़ें - Bageshwar Dham: गली-गली में रेस्टोरेंट और होम स्टे, पंडित धीरेंद्र शास्त्री का गढ़ा गांव बना बिजनेस हब

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Chaitra Navratri 2023 Chaitra Navratri 2023 Date Chaitra Navratri 2023 Shubh Muhurat Chaitra Navratri 2023 Rules Maa Durga vahan maa durga