Chaitra Navratri के तीसरे दिन करें मां चंद्रघंटा की पूजा, यहां जानें पूजा विधि से लेकर मंत्र और आरती

Written By Aman Maheshwari | Updated: Apr 10, 2024, 11:31 AM IST

Chaitra Navratri Day 3 Puja

Chaitra Navratri Day 3 Puja: चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना की जाती है. आइये आपको पूजा विधि के बारे में बताते हैं.

Chaitra Navratri 2024: कल चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन है. नवरात्रि के नौ दिनों माता के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. नवरात्रि के तीसरे दिन (Chaitra Navratri Day 3) कल 11 अप्रैल को मां चंद्रघंटा (Maa Chandraghanta) की पूजा का विधान है. माता का यह स्वरूप शांतिदायक और कल्याणकारी है. मां चंद्रघंटा की पूजा करने से सांसारिक कष्टों से छुटकारा मिलता है. चलिए आपको मां चंद्रघंटा की पूजा विधि (Chaitra Navratri Puja Vidhi) आरती और मंत्र के बारे में बताते हैं.

मां चंद्रघंटा पूजा विधि

नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा के लिए सुबह जल्दी उठकर स्नानादि कर लें. स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र पहनें. घर और मंदिर की सफाई करें और गंगा जल छिड़कर शुद्ध करें. मां चंद्रघंटा का ध्यान करें और उनके समक्ष दीपक प्रज्जवलित करें. माता को अक्षत, सिंदूर और फूल चढ़ाएं. पूजा करें और पूजन करने के बाद मंत्रों का जाप करें और माता की आरती करें.

मां चंद्रघंटा की पूजा के लिए मंत्र

ऐं श्रीं शक्तयै नमः

ओम देवी चन्द्रघण्टायै नमः


नवरात्रि में क्यों की जाती है कलश स्थापना, जानिए इसका महत्व 


पिण्डज प्रवरारूढा चण्डकोपास्त्रकैर्युता,
प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता

या देवी सर्वभूतेषु मां चंद्रघंटा रूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः

मां चंद्रघंटा की आरती

जय मां चंद्रघंटा सुख धाम
पूर्ण कीजो मेरे काम

चंद्र समान तू शीतल दाती
चंद्र तेज किरणों में समाती

क्रोध को शांत बनाने वाली
मीठे बोल सिखाने वाली

मन की मालक मन भाती हो
चंद्र घंटा तुम वरदाती हो

सुंदर भाव को लाने वाली
हर संकट मे बचाने वाली

हर बुधवार जो तुझे ध्याये
श्रद्धा सहित जो विनय सुनाय

मूर्ति चंद्र आकार बनाएं
सन्मुख घी की ज्योत जलाएं

शीश झुका कहे मन की बाता
पूर्ण आस करो जगदाता

कांची पुर स्थान तुम्हारा
करनाटिका में मान तुम्हारा

नाम तेरा रटू महारानी
'भक्त' की रक्षा करो भवानी

 (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर