चाणक्य नीति बताती है कि जीवन में दुश्मनी करने से बचाना चाहिए और 5 लोग ऐसे हैं जिनसे शत्रुतता करके आप खुद का जीवन समाप्त कर सकते हैं. ये लोग आपके जीवन को खत्म कर सकते हैं. कौन हैं ये 5 लोग जान लें.
1- जिस व्यक्ति के हाथ में हथियार हो उससे कभी भी शत्रुता नहीं करनी चाहिए . ऐसा व्यक्ति आपकी जान को खतरे में डाल सकता है. इससे दूर रहने में ही समझदारी है.
2-डॉक्टर और रसोइये से कभी भी शत्रुता नहीं रखनी चाहिए . डॉक्टर से दुश्मनी आपको इतना नुकसान पहुंचा सकती है कि उसकी भरपाई करना मुश्किल हो जाएगा .
3-खाना बनाने वाले यानी रसोइये से दुश्मनी यानी नाराजगी आपके जीवन को खतरे में डाल सकती है .
4-आपके करीबी दोस्त आपकी जिंदगी के राज जानते हैं . उनसे प्रतिद्वंद्विता समाज में आपकी पोल खोल सकती है . इससे आपकी स्वयं की छवि खराब होगी. इसलिए अगर आप उनसे सहमत नहीं हैं तो भी इसे जाहिर न करें .
5-अमीर और शक्तिशाली लोगों से दूर रहना ही बुद्धिमानी है . अगर आप ऐसे लोगों के करीब जाएंगे तो वे आपका पूरा फायदा उठाएंगे और जिस दिन आप उनके काम नहीं आएंगे, उस दिन आपको नुकसान पहुंचाने से भी नहीं हिचकिचाएंगे .
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से