डीएनए हिंदी: ग्रहण (Grahan 2023) लगने को खगोलीय दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण घटना माना जाता है. हालांकि हिंदू धर्म में ग्रहण का और भी अधिक महत्व होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण एक अशुभ घटना है कई तरह से लोगों के जीवन को प्रभावित करती है. अभी हाल ही में 20 अप्रैल 2023 को साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan 2023) लगा था.
अब 5 मई को 2023 को साल का दूसरा ग्रहण और पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2023) लगने वाला है. 5 मई को लगने वाला ग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2023) होगा. यह भारत में नहीं दिखेगा और इसका सूतक काल भी भारत मे मान्य नहीं होगा. लेकिन इस ग्रहण (Chandra Grahan 2023) का कई राशि के जातकों पर अशुभ प्रभाव होगा. इस दौरान इन राशियों को सतर्क रहना होगा.
चंद्र ग्रहण से इन राशियों को रहना होगा सतर्क (Chandra Grahan 2023 Effect On These Zodiac)
मेष राशि (Mesh Rashi)
चंद्र ग्रहण के दौरान मेष राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है. आपके गलत फैसले आर्थिक स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं. आप कानूनी विवाद में भी फंस सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Eclipse in 2023: इस साल 2023 में लगेगा 4 बार ग्रहण, यहां जानिए सूर्य और चंद्र ग्रहण की तारीख और महीना
वृषभ राशि (Vrishabha Rashi)
आपका लोगों से वाद-विवाद हो सकता है और परिवार के साथ भी मनमुटाव हो सकता है. आपको इस दौरान सतर्क रहने की जरूरत है. चिंता की वजह से आपका मन परेशान हो सकता है.
कर्क राशि (Kark Rashi)
कर्क राशि के जातकों पर ग्रहण का बुरा प्रभाव पडे़गा. आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती है. आपको नौकरी में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ग्रहण के दौरान भगवान शिव की पूजा करने से आपको लाभ मिलेगा.
सिंह राशि (Singh Rashi)
आपको अपने घर-परिवार का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले अच्छे से सोच विचार कर लें. अन्यथा आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. चंद्र ग्रहण से इन सभी राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.