Char Dham Yatra 2022: आज गंगोत्री के कपाट होंगे बंद, केदारनाथ, बद्रीनाथ-यमुनोत्री की क्या है तिथि

सुमन अग्रवाल | Updated:Oct 26, 2022, 10:46 AM IST

Char Dham yatra में आज गंगोत्री के कपाट बंद हो रहे हैं, कल केदारनाथ और फिर बद्रीनाथ और यमुनोत्री के कपाट बंद होंगे. जानें क्या है नियम

डीएनए हिंदी: Char Dham Yatra End, Kab Band Honge Mandir Ke Kapat- गर्मियों में शुरू हुई चार धाम की यात्रा (Char Dham Yatra) खत्म हो रही है, चारों धाम के मंदिरों के कपाट बंद होने जा रहे हैं. गंगोत्री (Gangotri) धाम के कपाट बुधवार बंद कर दिए जाएंगे, इसके बाद गुरुवार यानी 27 अक्टूबर क यमुनोत्री धाम और केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. चलिए जानते हैं कैसे बंद होंगे मंदिर के कपाट और क्या है पूजा विधि 

मंदिर के कपाट बंदी को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) के बाद 12 बजे गंगोत्री के कपाट बंद हो जाएंगे, उससे पहले वहां पूजा पाठ की जाएगी. इस दौरान शीतकाल में मां गंगा अपने मायके मुखबा में विराजेंगी,जबकि मां यमुना अपने मायके खरसाली में और बाबा केदार शीतकाल प्रवास पर ओंकेरेश्वर मंदिर उखीमठ में पूजित होंगे. आखिरी में बद्रीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद हो जाएंगे. 

यह भी पढ़ें- तय हो गई चार धाम के कपाट बंद होने की तिथि, जानें कब कब 

क्या है समय, तिथि और नियम 

र्मियों में जब चारों धाम की यात्रा शुरू हुई थी और मंदिर खुले थे तब विधि विधान के साथ पूजा की गई थी, अब फिर से शीतकाल में बंद होते वक्त नियम का पालन किया जाएगा. तिथि के अनुसार चारों घाम के कपाट बंद किए जा रहे हैं. गंगोत्री धाम में कपाट बंद किए जाने को लेकर पूजा-अर्चना शुरू हो गई है. गोवर्धन पूजा के बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, दोपहर 12 बजकर 1 मिनट पर कपाट को बंद कर दिया जाएगा, इसके बाद श्रद्धालुओं का आना-जाना बंद हो जाएगा. अभिजीत मुहुर्त में गुरुवार को यमुनोत्री धाम के कपाट को बंद किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- कपाट बंद होने के बाद भी कर पाएंगे मंदिर के दर्शन, जानें कैसे 

केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham Kapat) के कपाट गुरुवार यानि 27 अक्टूबर को बंद किए जाएंगे. 27 अक्टूबर को सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर मंदिर के कपाट को वैदिक मंत्रोच्चार करके बंद कर दिया जाएगा. बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को बंद होंगे. 16 नवंबर को आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद होंगे और 17 नवंबर को खड्ग पुस्तक पूजन और वेद ऋचाओं का पाठ बंद होगा. हेमकुंड साहिब के कपाट बंद हो चुके हैं. आपको बता दें कि 3 मई को ये यात्रा शुरू हुई थी 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

char dham yatra end char dham yatra 2022 kedarnath kapat close gangotri kapat band