Chaturmas 2024: कब से शुरू हो रहा है चातुर्मास? इस दौरान कई बातों का रखें ध्यान वरना झेलने पड़ेंगे नुकसान

Aman Maheshwari | Updated:Jun 24, 2024, 10:30 AM IST

Chaturmas 2024

Chaturmas 2024 Date: जुलाई में चातुर्मास की शुरुआत हो रही है इसके बाद से 4 महीने तक शुभ कार्यों पर रोक रहेगी.

Chaturmas 2024: आषाढ़ माह में देवशयनी एकादशी के बाद से चातुर्मास की शुरुआत होती है. यह समय शुभ कार्य के लिए सही नहीं होता है. इस दौरान शादी-विवाह, मुंडन, वधु विदाई जैसे मांगलिक कार्य नहीं करने होते हैं. अब आषाढ़ का महीना शुरू हो गया है कुछ दिनों में ही चातुर्मास शुरू हो जाएगा. चलिए आपको बताते हैं चातुर्मास कब से शुरू (Chaturmas 2024  Start Date) हो रहा है और इसकी क्या मान्यता है.

चातुर्मास 2024 तारीख

पंचांग के अनुसार, जुलाई में 17 तारीख को चातुर्मास का आरंभ होगा. इस दिन से लेकर अगले चार महीने तक शुभ कार्यों पर रोक रहेगी. चातुर्मास का समापन 12 नवंबर 2024 को होगा. इसका आरंभ देवशयनी एकादशी के दिन होता है जो 17 जुलाई को है. वहीं, समापन देवउठनी एकादशी वाले दिन 12 नवंबर को होगा. इस समय चार महीने तक भगवान विष्णु योग निद्रा में रहेंगे.


आषाढ़ में इस दिन से होगी गुप्त नवरात्रि की शुरुआत, जानें घटस्थापना शुभ मुहूर्त और पूजा विधि


चातुर्मास का महत्व

सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु इस समय शयन अवस्था में रहते हैं. इस दौरान भगवान शिव सृष्टि का पालन करते हैं. इस दौरान भोलेनाथ की पूजा विशेष रूप से करनी चाहिए. इस समय धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों अधिक करनी चाहिए. तीर्थ और पवित्र स्थानों पर जाना चाहिए. ऐसा करना बहुत ही शुभ माना जाता है.

चातुर्मास में इन बातों का रखें ध्यान

- आपको इन चार महीने के दौरान चप्पल, छाता, कपड़े, अन्न-धन या कपूर आदि का दान करना चाहिए. ऐसा करना शुभ माना जाता है.
- धार्मिक गतिविधियों में शामिल होना चाहिए. आप चाहे तो घर में सुंदर कांड, गीता और रामायण का पाठ करवा सकते हैं.
- इस दौरान दान-धर्म के कार्य करने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. जिससे कभी भी दरिद्रता नहीं आती है.
- आपको मांस, मदिरा और अंडा आदि से दूर रहना चाहिए. इस दौरान नए कार्य की शुरुआत न करें अन्यथा सफलता के आसार कम होते हैं.
- नई जमीन खरीदना घर का निर्माण कार्य भी शुरू नहीं करवाना चाहिए. इस समय गृह प्रवेश जैसे काम पर भी रोक रहती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.

Chaturmas 2024 Chaturmas Chaturmas 2024 Date And Time Chaturmas Significance