डीएनए हिंदी: कुंडली से लेकर ग्रहों और वास्तु दोष की वजह से व्यक्ति को कई सारे कष्टों का सामना करना पड़ता है. सुख संपत्ति न मिलने के साथ ही घर में दरिद्रता, क्लेश और तनाव आने लगता है. इसकी वजह से व्यक्ति का जीवन बेहद कठिन बनने लगता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए व्यक्ति चावल के कुछ उपाय टोटके कर सकते हैं. शास्त्रों की मानें तो चावल के ये उपाय आपके घर में सकारात्मक प्रभाव डालने के साथ ही सुख और संपत्ति को प्रभावित करेंगे. दरिद्रता और घर की अशांति खत्म हो जाएगी.
दरअसल चावल को खाने के साथ ही पूजा अर्चना में शामिल किया जाता है. यह भगवान शिव से लेकर विष्णुजी को अर्पित किए जात हैं. आइए जानते हैं चावल के उपाय और इसके फायदे...
ये हैं चावल के आसान से उपाय
December Grah Gochar 2023: दिसंबर 2023 में बुध से लेकर गुरु तक बदलेगी 5 ग्रहों की चाल, इन राशियों की खुल जाएगी किस्मत
चावल की पोटली करती है काम
व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा ग्रह के कमजोर होने पर मानसिक तनाव से लेकर बीमारियां होने लगती है. व्यक्ति का मन अशांत रहता है. इसकी वजह से नौकरी से लेकर व्यापार तक में बाधाएं आती है. काम बिगड़ने लगते हैं. अगर आप भी इन्हीं समस्याओं जूझ रहे हैं तो शुक्रवार के दिन 21 पीले चावल लें. ध्यान रखें कि यह चावल टूटे न हो. इन चावलों को लाल रंग के कपड़े में बांध लें. अब इस पोटली को मां लक्ष्की चरणों में अर्पित कर दें. माता रानी की पूजा अर्चना कर इन्हें तिजोरी या फिर अपने पर्स में रख लें. ऐसा करने से तनाव से मुक्ति मिलती है. व्यक्ति के जीवन में धन की कमी नहीं होती.
मजबूत होता है चंद्रमा
चावल और चंद्रमा का संबंध ग्रहों से भी होता है. चावल को चंद्रमा ग्रह का प्रतीक माना जाता है. यह शुक्र ग्रह का भी प्रतिनिधित्व करता है. मानसिक शांति के लिए पूर्णिमा के दिन जल में चावल डालकर चंद्रमा को अर्घ्य दें. इसके साथ ही भगवान शिव को एक मुट्ठी चावल अर्पित करें. इससे मानसिक तनाव दूर जाएगा. घर में सकारात्मकता आने के साथ ही खुशियों आएंगी.
महाभारत में इस अप्सरा का श्राप अर्जुन के लिए बना वरदान
अन्न और धन की कमी होने पर करें ये उपाय
जिन लोगों के घर में पैसा नहीं आता. बरकत उड़ने के साथ ही दरिद्रता का वास होता है. ऐसे में घर पर चावालें के ढेर पर मां अन्नपूर्णा को स्थापित करें. इससे धन की समृद्धि प्राप्त होती है. अक्षत को कुमकुम के साथ मिलाकर भगवान को अर्पित करने से भगवान सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं.
वैवाहिक जीवन में आती है शांति
गुरुवार के दिन चावलों में मीठा और केसर डालकर बनाएं. इन्हें माता लक्ष्मी और श्री नारायण को अर्पित कर भोग लगाएं. ऐसा करने से शादीशुद जीवन में चल रहा मनमुटाव खत्म हो जाता है. व्यक्ति की नौकरी और व्यापार में सफलता प्राप्त होती है. विवाह में आ रही बाधाएं दूर हे जाती है.
शनि का नहीं होगा अशुभ प्रभाव
पूर्णिमा या फिर अमावस्या पर शनिवार के दिन एक मुट्ठी चावल लेकर तालाब में मछलियों को खिलाएं. ऐसा करने से शनि का दोष कमजोर पड़ जाता है. शनि देव प्रसन्न होते हैं. इससे शनि की दशा के अशुभ प्रभाव खत्म हो जाते हैं और राहत प्राप्त होती है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.