Chhath Puja Interesting Facts: छठ पूजा का पर्व कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. इस बार छठ पर्व 5 नवंबर, मंगलवार को शुरू हुआ है जो 8 नवंबर की सुबह सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त होगा. छठ पूजा पर सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है. कई लोग छठी मैया के बारे में तो जानते हैं लेकिन उनसे जुड़ी कई बातों के बारे में नहीं जानते हैं.
आज हम आपको छठी मैया से जुड़ कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जिन्हें शायद ही आप जानते होंगे. जैसे छठी मैया का वाहन क्या है, सूर्य देव से छठी मैया का क्या संबंध है, और छठी मैया किसकी हैं पत्नी? आइये आपको छठी मैया से जुड़ी इन सभी बातों के बारे में बताते हैं. इससे पहले जानते हैं कि छठी मैया कौन हैं?
कौन हैं छठी मैया?
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, छठी माता ब्रह्मा जी की मानस पुत्री हैं. धर्म कथाओं के मुताबिक, ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना के समय खुद को दो भागों में बांटा था. इनमें से एक भाग पुरुष और दूसरा प्रकृति के रूप में था. प्रकृति वाले भाग ने खुद को 6 हिस्सों में बांटा. इनमें से एक मातृ देवी देवसेना हैं जिन्हें छठी माता के नाम से पूजा जाता है.
आज से नहाय-खाय से शुरू हो रहा छठ का महापर्व, जान लें व्रत के नियम और विधि
छठी मैया का वाहन
धर्म ग्रंथों के अनुसार छठी माता का वाहन बिल्ली है. हिंदू धर्म में वैसे तो बिल्ली को अशुभ जानवर माना जाता है. लेकिन छठ पर्व पर बिल्ली को भोजन अवश्य कराना चाहिए. बिल्ली को दूध जरूर पिलाना चाहिए.
छठी मैया का सूर्य देव से संबंध
छठ पूजा पर सूर्य देव और छठी माता की पूजा होती है ऐसे में मन में सवाल आता है कि, छठी मैया का सूर्य देव से क्या संबंध है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, छठी मैया सूर्य देव की बहन हैं.
किसकी पत्नी हैं छठी मैया?
छठी मैया भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र कार्तिकेय की पत्नी हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार, कार्तिकेय ने भगवान से विवाह के लिए शर्त रखी थी कि, उन्हें ऐसी पत्नी चाहिए जो करुणा हो और वह शस्त्र कला में निपुण हो. तब शिव जी ने छठी मैया का विवाह कार्तिकेय जी से कराया था.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.