Chhath Puja 2024 Kharna Puja Wishes: छठ पूजा के दूसरे दिन खरना पूजा की जाती है. इस दिन छठी मैया को रोटी, गुड़ की खीर और फलों का भोग लगाया जाता है. भोग लगाने के बाद यह प्रसाद के रूप में खाया जाता है. छठ पूजा के दूसरे दिन खरना के खास मौके पर आप यहां से बधाई संदेश भेज सकते हैं. हम आपके लिए चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं.
खरना पूजा पर यहां से भेजें शुभकामनाएं
महापर्व छठ है आया
खुशियों की सौगात लाया
उल्लास सबके कण-कण में समाया
खरना पूजा की शुभकामनाएं
ठेकुआ लाओ, लड्डू चढ़ाओ
गुण की खीर बना कर
छठी मैया के गुण गाओ
जय छठी मैया
खरना पूजा की शुभकामनाएं
हर ओर बिखरी है छठ पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
खरना पूजा की शुभकामनाएं
छठ पूजा पर गरीब से लेकर अमीर तक क्यों करते हैं बांस के सूप का इस्तेमाल, जानें इसकी वजह और महत्व
जय हो सूर्य देव की, जय-जय हो छठी मैया की
छठ महापर्व और खरना की बहुत-बहुत बधाई
खरना पूजा की शुभकामनाएं
छठ का आज है पावन त्योहार,
सूरज की लाली मां का है उपवास,
जल्दी से आओ अब करो न विचार,
छठ पूजा का खाने तुम प्रसाद
खरना पूजा की शुभकामनाएं
सूर्य देव को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
दिल से एक-दूसरे को याद करें
खरना पूजा की शुभकामनाएं
फल-फूल, प्रसाद से भरी पूजा की थाली, उगते सूर्य की लाली
छठी मईया की कृपा से आपके जीवन में आए खुशहाली
खरना पूजा की शुभकामनाएं
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से