Chhath Puja Nahay Khay Wishes: आज से हो रही महापर्व छठ की शुरुआत, यहां से भेजें अपनों को नहाय खाय की शुभकामनाएं

Written By Aman Maheshwari | Updated: Nov 05, 2024, 06:12 AM IST

Chhath Puja Nahaye Khaye 2024 Wishes

Nahay Khay Wishes In Hindi: छठ पूजा का त्योहार नहाय-खाय से शुरू होता है. छठ पर्व पर सबसे पहले पवित्र नदी स्नान किया जाता है इसके बाद पूजा की जाती है.

Happy Chhath Puja Nahay Khay Wishes: छठ पर्व की शुरुआत चतुर्थी के दिन 5 नवंबर को हो रही है. पहले दिन नहाय खाय से छठ पूजा की शुरुआत होगी. नहाय खाय पर पवित्र नदी में स्नान कर सूर्य देवता और छठी मैया की पूजा करते हैं. नहाय खाय के दिन लोग कद्दूभात खाते हैं. आप नहाय खाय के अवसर पर यहां से बधाई संदेश भेज सकते हैं.

छठ पूजा नहाय खाय पर यहां से भेजें विशेज
ठेकुआ लाओ, लड्डू चढ़ाओ
छठी मैया के गुण गाओ
नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं

सात घोड़ों के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार
नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं

छठ पर्व सबके जीवन में खुशियां लाए
सबके घर को सुख-संपन्नता और यश से भर दे
नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं


पहली बार छठ पूजा करने वाले इन बातों का रखें खास ध्यान, जान लें व्रत के सभी नियम


कदुआ भात से होती है पूजा की शुरुआत,
खरना के दिन खाते हैं खीर में गुड़ और भात
सांझ का अर्घ्य करता है जीवन में शुभ शुरुआत,
सुबह के अर्घ्य के साथ पूरी हो आपकी हर मुराद
नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं

छठ मैया आशीर्वाद दे इतना
कि हर जगह आपका नाम हो
दिन दुगुना-रात चौगुना काम हो
घर और समाज में आप करें राज
ये कामना है मेरी आपके लिए आज
नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं

छठ पूजा का दिव्य आशीर्वाद
आपके जीवन को आनंद
शांति और सुख से रोशन करें
नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं

मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
शुभ हो आपका छठ का त्योहार
नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं

छठ का पर्व आया अपने साथ
खुशियां ही खुशियां लाया
सुख समृद्धि काआशीर्वाद देने
फिर से एक बार छठ पर्व आया
नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.