Happy Chhath Puja 2024 Wishes In Hindi: छठ पूजा के दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. जिसे संध्या अर्घ्य कहते हैं. संध्या अर्घ्य के अगले दिन उगते सूर्य को उषा अर्घ्य दिया जाता है. महापर्व छठ (Chhath Puja 2024) के चौथे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ पर्व का समापन हो जाता है. आप छठ पर्व व उषा अर्घ्य (Chhath Puja Morning Arghya) के शुभ अवसर पर यहां से प्रियजनों को बधाई संदेश भेज सकते हैं.
छठ पूजा के चौथे दिन यहां से भेजें अपनों को बधाई संदेश
सूरज की हर पहली किरण से नव ऊर्जा का संचार हो,
छठ मईया की कृपा से आपके हर सपने का विस्तार हो
छठ पर्व व उषा अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं
गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू,
खीर,अनानास, नींबू और कद्दू,
हर घर बांटे खुशियों का लड्डू,
छठ पर्व व उषा अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं
हर ओर बिखरी है छठ पर्व की छटा निराली
छठ का ये महापर्व लाता है जीवन में खुशहाली
छठ पर्व व उषा अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं
मिट्टी की सौंधी खुशबू में समर्पण की रवानी,
छठ की पूजा में बसी है हर दिल की कहानी
छठ पर्व व उषा अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं
जूना अखाड़े की अनूठी पहल, महाकुंभ में दलित बनेंगे महंत-पीठाधीश्वर, मजबूत होगा सनातन धर्म
छठ मैया आशीर्वाद दे इतना
कि हर जगह आपका नाम हो
दिन दुगुना-रात चौगुना काम हो
घर और समाज में आप करें राज
ये कामना है मेरी आपके लिए आज
छठ पर्व व उषा अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं
जल में झलकता आस्था का रंग,
सूरज की रोशनी संग लेकर उमंग
छठी माई की ममता का असर,
हर हृदय में बसा प्रेम का अम्बर
छठ पर्व व उषा अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं
घाट किनारे खड़े हो कर
करेंगे हम सूर्य देव को नमन
पूरी हो आपकी हर कामना,
दुखों का हो शमन
छठ पर्व व उषा अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं
जलती हुए दीयों की लहर,
हर मन में बसता माँ का अमर पहर
सूरज की किरणों का सौंधापन,
छठ का पर्व हमें देता अपनापन
छठ पर्व व उषा अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.