्डीएनए हिंदी: Maa Lakshmi Upay on Choti Diwali- वैसे तो बड़ी दिवाली (Diwali 2022) के एक दिन पहले छोटी दिवाली मनाई जाती है, लेकिन इस साल सूर्य ग्रहण के चलते 24 अक्टूबर को ही बड़ी और छोटी दिवाली मनाई जा रही है. छोटी दिवाली का खास महत्व होता है, इस दिन 5 दीपक जलाकर मां लक्ष्मी की उपासना की जाती है. आईए जानते हैं इस दिन क्या उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.
कब है छोटी दिवाली, शुभ समय
इस साल छोटी दिवाली कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 23 अक्टूबर की शाम 6 बजकर 4 मिनट से शुरू होकर 24 अक्टूबर की शाम 5 बजकर 28 मिनट तक रहेगी. इसलिए उदयातिथि के अनुसार छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी 24 अक्टूबर को मनाई जा रही है. वहीं 24 अक्टूबर को ही शाम 5 बजकर 28 मिनट से अमावस्या तिथि लग रही है, जो 25 अक्टूबर की शाम 4 बजकर 19 मिनट तक रहेगी.
यह भी पढ़ें- दिवाली के दूसरे दिन पड़ रहा है ये ग्रहण, जानें क्या है समय
यह भी पढ़ें- सूर्य ग्रहण के साथ इस साल दिवाली में बन रहा बड़ा संयोग, जानें किन राशियों पर होगा असर
छोटी दिवाली के उपाय (Choti Diwali Ke Upay in Hindi)
- मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए धनतेरस से लेकर बड़ी दिवाली की लक्ष्मी पूजा तक का समय सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. छोटी दिवाली के दिन कुछ ऐसे उपाय किए जाते हैं जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर आशीर्वाद देती हैं.
- छोटी दिवाली तक घर के टूटे-फूटे बर्तन,जंग लगी चीजें और कचरा बाहर कर दें. घर में अच्छी तरह साफ-सफाई करें. इससे मां लक्ष्मी हमेशा आपके घर में वास करती हैं.
- दिवाली की पूजा से पहले घर के हर हिस्से में रंग-बिरंगी लाइटों,असली फूलों से सजावट करें. ताकि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें.
- घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक बनाएं, शुभ लाभ और रिद्धि सिद्धि लिखें, कहा जाता है इससे मां लक्ष्मी में उस घर में हमेशा वास करती हैं.
- मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर के मुख्य द्वार पर रंगोली और दीपक सजाएं
- मां लक्ष्मी की पसंद वाली मिठाई बनाएं और उन्हें भोग लगाएं
यह भी पढ़ें- क्या है ग्रह गोचर, जानिए कैसे राशियों और जीवन पर डालते हैं प्रभाव
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)