Vastu Tips: घर में क्रिसमस ट्री रखते समय इन बातों का रखेंगे ध्यान तो सकारात्मकता आने के साथ बनेंगे सभी काम

नितिन शर्मा | Updated:Dec 21, 2023, 09:06 AM IST

क्रिसमस का त्योहार क्रिसमस ट्री के बिना अधूरा ही है. इसकी वजह Christmas पर क्रिसमस ट्री का बहुत अधिक महत्व होना है. क्रिसमस के त्योहार से काफी दिन पहले ही लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री लगा लेते हैं, यह घर में काफी शुभ माना जाता है. 

डीएनए हिंदी: क्रिसमस आने में अब कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में क्रिसमस मनाने के लिए मॉल से लेकर घर तक पूरी तरह से सज चुके हैं. लोग जोर शोर से तैयारियां में जुटे हैं, लेकिन यह त्योहार क्रिसमस ट्री के बिना अधूरा ही है. इसकी वजह Christmas पर क्रिसमस ट्री का बहुत अधिक महत्व होना है. क्रिसमस के त्योहार से काफी दिन पहले ही लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री लगा लेते हैं, यह घर में काफी शुभ माना जाता है. अगर आप भी घर में क्रिसमस ट्री लगा रहे हैं तो इसकी दशा और दिशा जरूर जांच कर लें. अन्यथा यह आपको लाभ की जगह नुकसान दे सकता है.

दरअसल, वास्तु शास्त्र की मानें तो घर से लेकर उसमें रखें जानें वाली चीजों का सही ​दशा और दिशा होना बेहद जरूरी है. गलत दिशा में रखी अच्छी चीज भी अशुभ फल ही देती है. वहीं अगर उसे ही दिशा में रखें तो फल दोगुने हो जाते हैं. घर में पॉजिटिविटी और खुशहाली आती है. वास्तु के अनुसार क्रिसमस के पौधे को लगाने के लिए भी एक निश्चित दिशा होती है. इसे सही जगह लगाने से घर में सुख समृद्धि और शांति आती है. घर में पॉजिटिव माहौल बनता है. आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार क्रिसमस ट्री को घर में किस जगह पर रखाना चाहिए. 

इस दिशा में रखना चाहिए क्रिसमस ट्री

वास्तु शास्त्र के अनुसार, क्रिसमस ट्री को घर की उत्तर दिशा में रखना बेहद शुभ होता है. इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है. अगर आप उत्तर दिशा में ट्री नहीं रख सकते हैं तो इसे उत्तर पश्चिम, उत्तर पूर्व या फिर दक्षिण पूर्व में लगा सकते हैं. इससे शुभ फल प्राप्त होते हैं. यह घर के माहौल को भी खुशनुमा बनाता है, लेकिन इन दिशाओं के विपरीत दिशा में लगाने से वास्तु दोष को प्रभावित करता है. 

लाल और पीली लाइट्स से सजाएं क्रिसमस 

क्रिसमस ट्री को रिबन से लेकर रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जाता है. इस पर तरह तरह डेकोरेट आइट्म्स और लाइट्स लगाई जाती है. वास्तु की मानें तो क्रिसमस ट्री पर लाल और पीले रंग की लाइट्स लगानी चाहिए. यह बेहद शुभ और फलदायक होती हैं. यह क्रिसमस ट्री खूबसूरती को बढ़ाने के साथ ही भाग्य को चार चांद लगा देती है. 

इन जगहों पर न लगाएं ​क्रिसमस ट्री

वास्तु के अनुसान, कुछ जगहों पर क्रिसमस ट्री को रखना बेहद अशुभ होता है. इन जगहों पर भूलकर भी क्रिसमस ट्री को नहीं रखना चाहिए. इनमें मुख्य रूप से घर के मुख्य दरवाजे के ठीक सामने, गंदगी वाली जगह, शौचालय के सामने या फिर बाथरूम के आसपास. इन जगहों पर क्रिसमस ट्री लगाना से घर में नकारात्मकता आ सकती है. यह माहौल को खराब करती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Christmas Celebration Christmas Tree Vastu Tips Christmas 2024