डीएनए हिंदीः लोग अक्सर आर्थिक तंगी को दूर करने और धन के आगमन को बनाएं रखने के लिए घर में मनी प्लांट (Money Plant) लगाते हैं. मनी प्लांट लगाने (Money Plant) से धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है हालांकि मनी प्लांट (Money Plant) से भी ज्यादा लाभकारी एक और पौधा है जिसे लगाने से धन लाभ मिलते हैं. वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट (Money Plant) के अलावा कॉइन प्लांट (Coin Plant Benefits) के बारे में भी बताया गया है. वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट लगाने के फायदे और इसके नियमों के साथ-साथ कॉइन प्लांट के भी कई फायदे हैं. तो चलिए इसे लगाने के फायदे (Coin Plant Benefits) और नियमों के बारे में जानते हैं.
कॉइन प्लांट लगाने के फायदे (Benefits Of Planting Coin Plant)
- वास्तु के अनुसार कॉइन प्लांट घर में लगाने से सुख-समृद्धि आती है और धन में वृद्धि होती है.
- ऐसा कहा जाता है कि इसे घर में लगाने से दिन दौगुनी और रात चौगुनी तरक्की होती है. यह मनी प्लांट से भी ज्यादा फायदा देता है.
यह भी पढ़ें - इस मंदिर में जाने से कतराते हैं लोग, दूर से ही जोड़ लेते हैं हाथ, जानें क्या है मंदिर से जुड़ी मान्यता
- कॉइन प्लांट घर के मुख्य द्वार पर लगाया जाए तो यह घर से गरीबी को दूर कर जीवन में खुशियां लाता है.
- धन लाभ के लिए घर के साथ-साथ इसे कार्यस्थल और ऑफिस में भी लगा सकते हैं.
- कार्यस्थल पर इसे दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. कार्यस्थल पर इस दिशा में कॉइन प्लांट लगाने से आपको कुछ ही दिनों में लाभ दिखने लगेंगे.
- कॉइन प्लांट के लिए घर की उत्तर पूर्व दिशा को शुभ माना जाता है. इस दिशा में रखें प्लांट से घर में घर-परिवार के सदस्यों की तरक्की होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर