राजू श्रीवास्तव के लिए 15 दिनों तक चला था महामृत्युंजय का जाप, क्या हैं इस मंत्र के फायदे

Written By सुमन अग्रवाल | Updated: Sep 21, 2022, 01:10 PM IST

राजु श्रीवास्तव के लिए 15 दिनों तक चला था महामृत्युंजय जाप, ये है मंत्र के फायदे

Raju Srivastava के स्वास्थ्य में सुधार के लिए 15 दिनों तक दुआएं और महामृत्युंजय का जाप किया गया था, क्या है यह मंत्र और इसके फायदे क्या हैं

डीएनए हिंदी : Raju Srivastava Died Mahamrityunjaya Mantra- मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava Passed Away) का निधन हो गया है. लंबे समय से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ने वाले राजू जिंदगी से हार गए. दूसरों को हंसाने वाले आज सभी को रुलाकर चले गए. उनकी जिंदगी के लिए काफी लोगों ने दुआएं और प्रार्थनाएं की थी, यहां तक की महामृत्युंजय का जाप भी रखा गया था, जब वे अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे और उन्हें उसके बाद होश भी आया था. चलिए पूरा किस्सा जानते हैं इस जाप का क्या असर हुआ था और कितना महत्वपूर्ण है ये जाप

15 दिनों तक चला महामृत्युंजय का जाप (Mahamrityunjaya Mantra for Raju's Health)
 
अस्पताल में भर्ती होने के बाद जब राजू श्रीवास्तव की हालत ज्यादा नाजूक हो रही थी, उस वक्त उनके फैंस ने उनके लिए महामृत्युंजय का जाप किया था. दुआएं और प्रार्थनाओं का दौर चला था, तब जाकर 15 दिन के बाद उन्हें होश आया था. एम्स में काफी महीनों तक उनका इलाज चला, जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान उन्हें हार्ट अटैक हुआ था, जिसके बाद से उनकी हालत नाजुक ही चल रही थी. आज सुबह उनका निधन हो गया. पिछले कुछ महीनों से हर कोई उनके स्वास्थ्य के लिए दुआएं कर रहा था लेकिन आज सभी दुआओं को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने अलविदा कह दिया 

यह भी पढ़ें- नहीं रहे राजू श्रीवास्तव, जानें क्या हुआ था, पूरी खबर

क्या है मंत्र का महत्व और फायदे (Significance of Mahamrityunjaya Mantra)

वैसे तो महामृत्युंजय मंत्र भगवान शिव को प्रसन्न करने वाला खास मंत्र है. ये मंत्र ऋग्वेद और यजुर्वेद में भगवान शिव की स्तुती में लिखा है. रुद्राक्ष की माला से इस मंत्र का जप करना चाहिए, जिससे हर तरह की परेशानी और रोग खत्म हो जाते हैं. वहीं अकाल मृत्यु (असमय मौत)का डर भी दूर होता है. शिवपुराण के अनुसार,इस मंत्र के जप से मनुष्य की सभी बाधाएं और परेशानियां खत्म हो जाती हैं. इस मंत्र को जाप करने से कई फायदे होते हैं. महामृत्युंजय मंत्र का जप करने से मांगलिक दोष, नाड़ी दोष,कालसर्प दोष,भूत-प्रेत दोष,रोग,दुःस्वप्न,गर्भनाश,संतानबाधा कई दोषों का नाश होता है 

यह भी पढे़ं- जिम में एक्सरसाइज करते वक्त इन बातों का रखें खयाल

दीर्घायु (Long Life) 

जिस भी मनुष्य को लंबी उम्र पाने की इच्छा हो,उसे नियमित रूप से महामृत्युजंय मंत्र का जप करना चाहिए, इस मंत्र के प्रभाव से मनुष्य का अकाल मृत्यु का भय खत्म हो जाता है,यह मंत्र भगवान शिव को बहुत प्रिय है,इसका का जप करने वाले को लंबी उम्र मिलती है

इसके अलावा आरोग्य, यश, सफलता की प्राप्ति होती है. सबसे अहम है जब कोई व्यक्ति बहुत बीमार होता है या फिर जीने की उम्मीद खत्म हो जाती है तब इस मंत्र का जाप करना चाहिए 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.