डीएनए हिंदी: लोग घर में सुख-शांति बनाए रखने और वास्तु दोषों (Vastu Tips) से मुक्ति पाने के लिए वास्तु के कई नियमों का पालन करते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही वास्तु उपाय (Vastu Upay) के बारे में बताने वाले हैं. दरअसल, घर से नकारात्मकता को दूर करने के लिए आपको घर में तांबे के सूर्य (Copper Sun Vastu Tips)को लगाना चाहिए. तांबे का सूर्य (Copper Sun) घर में लगाना एक प्रमुख वास्तु उपाय माना जाता है. अगर आप घर में सही स्थान पर तांबे का सूर्य (Copper Sun Vastu) लगाते है तो आपको इससे वास्तु दोषों से मुक्ति मिलती है और यह सकारात्मक प्रभाव को बढ़ाता है. तो चलिए घर में तांबे के सूरज (Copper Sun) को लगाने के उचित स्थान और इससे होने वाले फायदे के बारे में जानते हैं.
कहां लगाएं तांबे का सूर्य (Right Place For Copper Sun)
यदि आपके घर की पूर्व दिशा में कोई खिड़की और दरवाजा नहीं है तो आपको पूर्व दिशा की दीवार पर तांबे का सूर्य लगाना चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में समृद्धि आती है और वास्तुदोष भी दूर हो जाते हैं. इसके अलावा आप पूजा घर में ईशान कोण वाली दीवार पर तांबे का सूर्य लगा सकते हैं. यदि आप लिविंग रूम में तांबे का सूर्य लगाना चाहते है तो आपको यह पूर्व दिशा में लगाना चाहिए.
यह भी पढ़ें - Marghat Wale Baba: आखिर क्यों 'मरघट वाले बाबा' के नाम से प्रसिद्ध है हनुमान जी का ये मंदिर
भूलकर भी यहां न लगाएं तांबे का सूर्य (Never Put Copper Sun Here)
आपको घर में बाथरूम के पास और बेडरूम में भूलकर भी तांबे के सूर्य को नहीं लगाना चाहिए. यह अशुभ माना जाता है. अगर आपके घर में लगाया हुआ तांबे का सूर्य टूट कर खंडित हो गया है तो आपको इसे तुरंत हटा देना चाहिए. यह हमेशा साफ जगह पर लगाना चाहिए.
तांबे का सूर्य लगाने के फायदे (Benefits Of Copper Sun)
घर में तांबे का सूर्य लगाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है. इस उपाय को करने से घर-परिवार के सदस्यों के बीच मधुरता आती है और सुख-समृद्धि बनी रहती है. करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए आप अपने ऑफिस या वर्कप्लेस पर तांबे के सूर्य को लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Vastu Tips for Rahu: जानें घर के किन हिस्सों पर होता है राहु का प्रभाव, वास्तु के उपायों से दूर करे ग्रह के बुरे प्रभाव
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.