डीएनए हिंदी: (Cow Dream Meaning) जीवन में किसी घटना के घटित होने से पहले हमें थोड़ा बहुत आभास हो जाता है. इसके कुछ संकेत मिल जाते हैं, लेकिन कई बार हम इनका अर्थ नहीं समझ पाते. इनका अर्थ जानने पर आने वाले खराब समय और नुकसान से बचा जा सकता है. सोते हुए भी हमें ये संकेत सपनों के रूप में दिखाई देते हैं. सपनों में दिखने वाली हर चीज के अलग अलग संकेत होते हैं. यह खुशी से लेकर दुख तक संदेश दे देते हैं. ऐसे में अगर आपको सपने में गाय दिखाई देती हैं तो यह शुभ संकेत माना जाता है.
हिंदू धर्म में गाय का माता का दर्जा दिया गया है. गाय दायलु का प्रतिक मानी जाती है. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सपने में गाय दिखना बहुत ही शुभ माना जाता है. इसकी वजह गाय को अति पवित्र माना जाना है. शास्त्रों में कामधेनु गाय का अच्छे से वर्णन किया गया है. कामधुन गायब की उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई थी. यह देवता और रक्षसों के बीच हुआ था. इसमें अमृत कलश के साथ 14 रत्न प्राप्त हुए थे. इनमें कामधेनु गाय भी एक रत्न थी. यही वजह है कि हिंदू धर्म में गाय को पवित्र माना गया है.
Before Marriage Manglik Upay: शादी से पहले कर लिए ये उपाय तो गंभीर मांगलिक दोष भी होंगे दूर, नहीं होगा वैवाहिक जीवन बर्बाद
सपने में गाय का दिखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में गाय दिखना बहुत शुभ संकेत होता है. सपने में गाय दिखने पर माना जाता है कि आपके जीवन में कोई खुशी आने वाली है. जल्द ही कोई शुभ समाचार मिलने वाले हैं. वहीं अगर सफेद रंग की गाय दिखाई देने का अर्थ निकाला जाता है कि आपको सफेद रंग से जुड़ी चीजों से लाभ मिलने वाला है. जो लोग सफेद रंग से जुड़ी चीजों का व्यापार करते हैं. उन्हें इसका पूर्ण लाभ मिलता है. यह बहुत ही अच्छा माना जाता है. इतना ही नहीं गाय का बछड़ा दिखना भी अच्छा माना जाता है. इसका संकेत है जीवन में चल रही धन से जुड़ी समस्याएं खत्म हो जाएगी. धन लाभ के पूर्ण योग बनते हैं. यह एक शुभ शगुन होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.