डीएनए हिंदी: (Dev Diwali 2023 Shubh Muhurat And Upay) कार्तिक पूर्णिमा कार्तिक माह का आखिरी दिन होता है. इसी दिन देव दिवाली मनाई जाती है. यह दिवाली देवों के लिए होती है, जिस पर दिए जलाने सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इस दिन काशी के 84 घाटों को दीपों से सजाया जाता है. इस बार देव दिवाली 27 नवंबर दिन सोमवार को मनाई जाएगी. हालांकि पूर्णिमा तिथि 26 नवंबर की शाम 3 बजकर 53 मिनट पर शुरू हो जाएगी. यह अगले दिन 27 नवंबर को 2 बजकर 45 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि की वजह से इसे देव दिवाली 27 नवंबर को मनाई जाएगी. इस दिन देव दिवाली का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 8 मिनट से 7 बजकर 47 मिनट तक रहेगा. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इस दिन कुछ उपाय करने से भगवान विष्णु सभी कष्टों को काट देते हैं. उनकी उपासना और पूजा मात्र से ही कृपा प्राप्त होती है. कभी धन की कमी नहीं होती.
पौराणिक कथाओं के मानें तो इस दिन कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि को देवता राक्षसों का वध कर स्वर्ग लौट गए थे. इस खुशी में देवताओं ने दीप जलाएं थे. वहीं एक और मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु ने मत्स्यावतार लिया था. यही वजह है कि पूर्णिमा तिथि पर दीप जलाने के साथ ही भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है. मंदिर से लेकर काशी घाट को दीपों से सजाया जाता है और दीप दिवाली मनाई जाती है. इस दिन विशेष उपाय कर आप धन की प्राप्ति भी कर सकते है. आइए जानते हैं कैसे देव दिवाली पर भगवान को प्रसन्न कर जीवन से दूर कर सकते हैं धन की कमी...
देव दिवाली पर अपनाएं ये उपाय
-देव दिवाली के दिन घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाएं. इसके साथ ही भगवान विष्णु की पूजा अर्चना कर उनकी तस्वीर के सामने तुलसी के 11 पत्तों को बांधकर रख दें. इस उपाय को करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. घर में सुख संपत्ति की वर्षा करते हैं. इससे धन की किल्लत हमेशा के लिए दूर हो जाती है.
-देव दिवाली के दिन आटे के बर्तन में तुलसी के 11 पत्ते डाल दें. इसके बाद इस आटे को दान कर दें. मान्यता है कि इस उपाय करने से जीवन में रोग दोष मुक्ति मिलती है. घर में सकारात्मक ऊर्जा संचार होता है.
-कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि यानी देव दिवाली पर भगवान श्री विष्णु जी का विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करने से जीवन की सभी दुख बाधाएं कट जाती है. व्यक्ति को लाभ और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.
-देव दिवाली के दिन तुलसी के पौधे पर पीले रंग का कपड़ा बांध दें. इसके बाद तुलसी जी की पूजा करें. इस उपाय को करने से कारोबार में उन्नति और तरक्की प्राप्त होती है. नौकरी पेशा लोगों के लिए प्रमोशन के रास्ते खुलते हैं.
-देव दिवाली पर भगवान सत्यनारायण की कथा करानी बेहद शुभ होती है. इस दिन सत्यनारायण भगवान की कथा कराने और सुनने मात्र से सभी कष्टों का नाश हो जाता है. जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
-देव दिवाली पर गंगा स्नान के बाद दीप दान करना चाहिए. माना जाता है कि व्यक्ति का यह कृत्य दस यज्ञों के बराबर फल दायक होता है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.