Dev Uthani Ekadshi 2024: आज से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो चुकी है. देवउठनी एकादशी के साथ ही भगवान विष्णु चार महीने की चीर निंद्रा से जागकर मांगलिक कार्यों को पूर्ण करते हैं. हिंदू धर्म में आज से ही शादी विवाह की शुरुआत हो जाएगी. इसमें देवउठनी एकादशी को अबूझ शुभ मुहूर्त माना जाता है. आज देवउठनी एकादशी पर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के रहते देव दीपावली शुरू हो जाएगी. यह एकादशी साल में आने वाली सभी बड़ी और महत्वपूर्ण एकादशी में एक है. इसी दिन चातुर्मास व्रत समाप्त हो जाता है और सभी मांगलिक कार्य जैसे शादी, मुंडन, जनेऊ, गृह प्रवेश और यज्ञ आदि की शुरुआत हो जाती है.
अगर इस दिन व्रत करने से लेकर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से विशेष लाभ प्राप्त होते हैं. व्यक्ति की हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है. काम बनते चले जाते हैं. सभी रुकावटे दूर हो जाती हैं. अगर आप भी किसी वजह से परेशान हैं तो देवउठनी एकादशी पर राशि अनुसार ये उपाय आजमा सकते हैं. इन्हें करते ही भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होगी. हर काम बन जाएंगे.
राशि अनुसार करें ये उपाय
मेष राशि
सभी 12 राशियों में सबसे पहले शुरू होने वाली मेष राशि के जातकों को देवउठनी एकादशी पर श्रीहरि को गुड़ का भोग लगाना चाहिए. इसके साथ ही विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी.
वृषभ राशि
देवउठनी एकादशी पर इस राशि के जातकों को भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने के साथ ही भगवान विष्णु को पंजीरी का भोग लगाना चाहिए. इससे भगवान की कृपा प्राप्त होगी.
मिथुन राशि
देवउठनी एकादशी पर श्रीहरि को विष्णु जी की तुलसी दल अर्पित करें. इसमें नमो नमस्ते तुलसी पापं हर हरिप्रिये मंत्र का जाप करें.
कर्क राशि
इस राशि के जातक देवउठनी एकादशी भगवान विष्णु जी की पूजा अर्चन करने के साथ ही घी का दीपक जलाएं. सफेद चंदन अर्पित करें. साथ ही कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें.
सिंह राशि
इस राशि के जातक देवउठनी एकादशी पर दक्षिणावर्ती शंख में कच्चा दूध और गंगाजल डाल लें. इससे विष्णु भगवान का अभिषेक करें. आपकी कृपा प्राप्त होगी. हर मनोकामना पूर्ण हो जाएगी.
कन्या राशि
देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने के साथ ही गीता पाठ करें. इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
तुला राशि
इस राशि के जातक शाम के समय भगवान विष्णु जी की पूजा अर्चना करने के साथ ही उन्हें पीले रंग के फूल और पीली रंग की मिठाई का भोग लगाएं. भगवान आपकी सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करेंगे.
वृश्चिक राशि
देवउठनी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना के साथ ही विष्णु चालीसा का पाठ करें. इससे सभी काम बन जाएंगे.
धनु राशि
इस राशि के जातक गरीबों को कंबल या गर्म कपड़ों का दान करें. भगवान पूजा अर्चना करें. आपकी इच्छाएं पूर्ण हो जाएंगी.
मकर राशि
आज कोई भी पवित्र नदी में स्नान करें. इसके बाद भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने के साथ ही केसर, केला या हल्दी का दान करें.
कुंभ राशि
देवउठनी एकादशी पर कुंभ राशि के जातक व्रत रखें. इसके साथ ही मां तुलसी को लाल या पीले रंग की चुनरी अर्पित करें. इससे माता रानी प्रसन्न होती हैं. हर इच्छा पूर्ण करती हैं.
मीन राशि
इस राशि के जातक सुबह स्नान के बाद भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करें. इसके साथ ही तुलसी दल अर्पित करें. आपकी मनोकामना जल्द पूर्ण होगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.