डीएनए हिंदी: Dhanteras Wishes in Hindi- दुनियाभर में दिवाली के त्योहार की शुरुआत धनतेरस (Dhanteras 2022) के पावन पर्व से होती है. आमतौर पर धनतेरस को धन त्रयोदशी (Dhanvantari Trayodashi) या धन्वतंरि जयंती (Dhanvantari Jayanti) भी कहा जाता है. भारतीय शास्त्रों और पौराणिक कथाओं की मानें तो धनत्रयोदशी के दिन सोने-चांदी के गहने और बर्तन खरीदना अत्यधिक शुभ माना जाता है.
धनतेरस के दिन हिंदू सनातन धर्म को मानने वाले लोग घरों में मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा करते हैं. इससे घरों में देवी-देवता के साथ धन का वास बना रहता है साथ ही कभी बुरी आर्थिक स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता. इस दिन नए बर्तनों की खरीदारी के अलावा लोग एक-दूसरे को धनतेरस (Dhanvantari Trayodashi Wishes) की बधाई भी देते हैं. आपको बता दें कि इस वर्ष धनतेरस का त्योहार 22 और 23 अक्टूबर दो दिन मनाया जाएगा. अगर आप भी चाहते हैं कि आपके अपनों के घरों में सदा सुख समृद्धि बनी रहे तो आज से ही इन शुभकामनाओं (Dhanteras wishes in hindi) को भेजकर धनतेरस की बधाई दे सकते हैं.
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा
दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज
धनतेरस की शुभकामनाएं.
खूब मीठे-मीठे पकवान खाएं
सेहत में चार चांद लगाएं
लोग तो सिर्फ चांद पर गए हैं
आप उस से भी ऊपर जाएं
हैप्पी धनतेरस 2022
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार
Happy Dhanteras 2022
देवी महालक्ष्मी और कुबेर देव आप पर अपनी कृपा बरसाएं.
आपको और आपके परिवार को धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई.
टिमटिमाती दीयों की रोशनी आपके जीवन
में ढेर सारी खुशियां और समृद्धि लाए.
आपको और आपके परिवार को धनतेरस
की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
देवी महालक्ष्मी आप पर अपनी कृपा बरसाएं.
सबके लिए नई खुशियां लाया
आपके घर लक्ष्मी-गणेश विराजे सदा
सदा रहे घर-परिवार में सुखों की छाया
हैप्पी धनतेरस 2022
लक्ष्मी जी की कृपा आप पर और
आपके समस्त परिवार पर बनी रहे
धनतेरस की हार्दिक बधाईयां.