डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में दिवाली के त्योहार का सबसे विशेष महत्व होता है. यह पंचत्योहारों में से एक है. इस दिन प्रभु श्रीराम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे. उन्हीं के स्वागत में घर घर दीपक जले थे. इसी के बाद से दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है. इस त्योहार की तैयारी महीनों पहले शुरू हो जाती है. लोग घरों की साफ-सफाई से लेकर रंग-रोगन करते हैं. माना जाता है कि इस दिन माता लक्ष्मी भ्रमण पर निकलती है. माता रानी घर में प्रवेश करती हैं. माता की कृपा प्राप्त होती है, जिस भी घर में माता रानी के कदम पड़ जाते हैं. उसमें सुख शांति और धन संपत्ति की वर्षा होती है. घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
इस बार भी दिवाली का त्योहार आने में सिर्फ कुछ ही समय बाकी है. इस बीच बहुत से लोग दिवाली के त्योहार की तारीख को लेकर लोग असमंजस में हैं. कोई 11 नवंबर तो कुछ लोग 12 नवंबर को दिवाली का त्योहार बता रहे हैं. अगर आप भी दिवाली के त्योहार को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं तो परेशान न हो. हम आपको दिवाली की सही तारीख से तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त बताने जा रहे हैं. इसमें पूजा अर्चना कर त्योहार मनाने के साथ ही माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं. आइए जानते हैं दिवाली की सही तारीख, तिथि और शुभ मुहूर्त
इस दिन मनाई जाएगी दिवाली
दिवाली को लेकर अगर आप भी असमंजस में है तो बता दें कि दिवाली 11 नवंबर नहीं बल्कि 12 नवबंर 2023 को मनाई जाएगी. हिंदू धर्म के बड़े त्योहारों में से एक दिवाली का त्योहार हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि मनाया जाता है. अमावस्या तिथि 12 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 44 मिनट से शुरू होगी. इसका समापन अगले दिन 13 नवंबर 2023 को दोपहर 2 बजकर 56 मिनट पर होगा. ऐसे में दीपावली पर्व की सही तिथि 12 नवंबर 2023 है.
दीवाली पर यह है शुभ मुहूर्त
दिवाली पर पूजा का शुभ मुहूर्त 12 नवंबर को अमावस्या तिथि के प्रारंभ होने के साथ ही होगा. 12 नवंबर 2023 को दोपहर 2 बजकर 44 मिनट से अमावस्या शुरू होगी. इस तिथि की समाप्ति अगले दिन 13 नवंबर 2023 को 2 बजकर 56 मिनट पर होगी. वहीं दीवाली 2023 पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा का शुभ मुहूर्त 12 नवंबर को शाम 5 बजकर 40 मिनट से शाम 7 बजकर 36 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा महानिशीथ काल मुहूर्त 12 नवंबर को देर रात 11 बजकर 49 मिनट से मध्य रात्रि 12 बजकर 31 मिनट तक रहेगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर