Diwali 2024 Shubh Muhurat: दिवाली पर ​लक्ष्मी पूजा के लिए हैं ये 5 शुभ मुहूर्त, जानें पूजा विधि से लेकर मंत्र

Written By नितिन शर्मा | Updated: Oct 25, 2024, 11:09 AM IST

दिवाली का त्योहार आने में अब सिर्फ कुछ ही समय बाकी रह गया है. मार्केट से लेकर घरों में इसकी तैयारी शुरू हो गई है. दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की जाती है. आइए जानते हैं इस बार दिवाली पर पूजा के शुभ मुहूर्त से लेकर विधि और मंत्र

Diwali 2024 Puja Vidhi And Shubh Muhurat: हर साल कार्तिक मास की अमावस्या पर दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. दिवाली हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस बार दिवाली की तारीख से लेकर पूजा मुहूर्त को लेकर असमंजस बनी हुई है. इसकी वजह अमावस्या का 31 अक्टूबर और 1 नवंबर 2024 में पड़ना है. ऐसे में कुछ विद्वानों का कहना है कि दिवाली 31 अक्टूबर गुरुवार को ही मनाई जानी चाहिए. इसकी वजह इस दिन गुरुवार होने के साथ ही कई शुभ योग का बनना है. इनमें दिवाली का त्योहार मनाने और शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना करने से माता रानी प्रसन्न होती हैं. आइए जानते हैं दिवाली पर पूजा विधि, मंत्र से लेकर शुभ मुहूर्त और इसका महत्व...

यह है दिवाली पर पूजा का शुभ मुहूर्त

इस बार दिवाली 31 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी. इस दिन पूजा के कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. इनमें पहला शुभ मुहूर्त शाम 4 बजकर 24 मिनट से लेकर 5 बजकर 48 मिनट तक रहेगा. वहीं दूसरा शुभ मुहूर्त 5 बजकर 48 मिनट से 7 बजकर 24 मिनट तक रहेगी. वही विशेष शुभ मुहूर्त की बात करें तो शाम 5 बजकर 48 मिनट से रात 8 बजकर 22 तक प्रदोष काल, शाम 6 बजकर 39 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 37 मिनट पर वृषभ लग्न और रात 1 बजकर 7 मिनट से लेकर 3 बजकर 18 मिनट सिंह लग्न तक शुभ मुहूर्त रहेगा. 

दिवाली पर ये हैं पूजा विधि

दिवाली के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. इसके बाद पूजा का संकल्प लें. साथ ही मां लक्ष्मी की पूजा जरूर करें. गंगाजल छिड़ककर स्थान को पवित्र करें. इसके बाद पूजा की चौकी स्थापित कर लाल कपड़ा बिछाएं. इस पर माता लक्ष्मी ओश्र गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित करें. चौकी पर पानी से भरा कलश भी रखें. कलश पर स्वस्तिक बनाएं और मौली बांधकर इस पर नारियल रखें. चौकी के पास खील बताशे से भरकर रखें. 

इन मंत्रों का जाप करें

ऊं अपवित्र: पवित्रो वा सर्वावस्थां गतोपि वा.
य: स्मरेत् पुण्डरीकाक्षं स बाह्याभ्यन्तर: शुचि:..

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.