Diwali 2024 Date And Shubh Muhurat: हर साल की तरह इस साल भी दिवाली का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाया जाएगा, लेकिन इस बार तिथि की शुरुआत और समापन के बीच त्योहार मनाने की तारीखों को लेकर असमंजस खड़ी हो गई है. हिंदू धर्म के बड़े त्योहारों में से एक दिवाली को प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है. इसकी तैयारी महीनों पहले शुरू हो जाती है. इस दिन भगवान श्रीराम 14 वर्ष के वनवास के बाद वापिस अयोध्या आए थे, लेकिन इस बार दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी या फिर 1 नवंबर को इसको लेकर बड़ी असमंजस बनी हुई है.
दिवाली मनाने की तारीख और तिथि को लेकर कुछ ज्योतिषचार्य का दावा है कि दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाना चाहिए. वहीं कुछ लोग दिवाली का त्योहार 1 नवंबर को मनाने का दावा कर रहे हैं. इसको लेकर आप भी असमंजस में हैं तो आइए जानते हैं किस दिन मनाई जाएगी दिवाली, इसकी तिथि, लक्ष्मी गणेश जी की पूजा से लेकर शुभ मुहूर्त...
यह है दिवाली 2024 की तिथि
दिवाली का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. इस बार तिथि की शुरुआत 31 अक्टूबर 2024 को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट से होगी. इसका समापन अगले दिन 1 अक्टूबर 2024 को 6 बजकर 16 मिनट पर होगा. ऐसे में कुछ ज्योतिष दिवाली का त्योहार 31 अक्टूबर 2024 तो कुछ 1 नवंबर 2024 को दिवाली को त्योहार मनाने की सलाह दे रहे हैं. वहीं ज्योतिषाचार्य का दावा है कि 1 नवंबर को अमावस्या तिथि प्रदोष और निशिता काल को स्पर्श कर रही है. वहीं 31 अक्टूबर को अमावस्या तिथि प्रदोष काल से लेकर निशिता काल तक व्याप्त है. वहीं 1 नवंबर को आयुष्मान और स्वाति नक्षत्र योग भी बन रहे हैं. ऐसे में 1 नवंरब को दिवाली मनाना ज्यादा शुभ है.
कुछ जगह 31 तो कुछ जगह 1 नवंबर को होगी दिवाली
दिवाली की तिथि से लेकर तारीख को लेकर ज्यादातर ज्योतिषाचार्य और पंडितों में मतभेद हैं. ऐसे में काशी से लेकर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर, नाथद्वार श्रीनाथजी मंदिर, तिरुपति देवस्थानम और द्वारकाधीश में 31 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी वहीं अयोध्या से लेकर कई मंदिरों में 1 नवंबर 2024 को दिवाली मनाई जाएगी.
यह है दिवाली का शुभ मुहूर्त
इस बार तारीख के साथ ही दिवाली के शुभ मुहूर्त को लेकर भी असमंजस है. ऐसे में दिवाली का पहला शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में शाम 5 बजकर 36 मिनट से लेकर रात के 8 बजकर 11 मिनट तक रहेगा. वहीं वृषभ काल में शुभ मुहूर्त शाम के 6 बजकर 20 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 15 मिनट तक रहेगा. इस समय में लक्ष्मी पूजन करना शुभ होगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से