Diwali 1 November 2024: हिंदू धर्म में दिवाली के त्योहार का बड़ा महत्व है. इस बार 31 अक्टूबर 2024 को दिवाली का त्योहार मनाया गया है, लेकिन कुछ राज्यों में दिवाली आज यानी 1 नवंबर को मनाई जाएगी. इस बार अमावस्या तिथि दो दिन होने की वजह से दिवाली का त्योहार अलग अलग जगहों पर अलग अलग दिन मनाया जा रहा है. इसकी वजह तिथि का समय और तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति होना है. आइए जानते हैं 1 नवंबर 2024 को दिवाली कहां कहां मनाई जाएगी. इसके साथ ही 1 नवंबर को अमावस्या की तिथि का समय से लेकर शुभ मुहूर्त...
कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर 2024 को 3 बजकर 22 मिनट से शुरू हो गई है. यह 1 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगी. ऐसे में 1 नवंबर को दिनभर दिवाली मना सकते हैं, लेकिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय सिर्फ 41 मिनट तक ही रहेगा. इसके बाद अगली तिथि की शुरुआत जाएगी.
यह है दिवाली का शुभ मुहूर्त
1 नवंबर को दिवाली की यानी अमावस्या तिथि शाम 6 बजकर 22 मिनट तक रहेगी. ऐसे में मां लक्ष्मी और गणेश जी की शाम की पूजा के लिए भक्तों को सिर्फ 41 मिनट का शुभ मुहूर्त मिलेगा. इस शुभ मुहूर्त की शुरुआत शाम 5 बजकर 36 मिनट से होगी और 6 बजकर 16 मिनट तक रहेगा.
इन राज्यों में आज मनाई जाएगी दिवाली
इस बार दिवाली की अमावस्या तिथि 2 दिन तक होने की वजह से कुछ लोग 31 अक्टूबर 2024 और कुछ 1 नवंबर 2024 को दिवाली मना रहे हैं. ऐसे में 1 नवंबर 2024 को दिवाली दिल्ली, मुंबई, उत्तराखंड, राजस्थान में मनाई जाएगी. वहीं जिन राज्यों में दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जा चुकी है. वहां गोवर्धन पूजा की तैयारी शुरू हो गई है. हालांकि गोवर्धन पूजा सभी जगहों पर 2 नवंबर को मनाया जाएगा.
शास्त्र सम्मत हैं दोनों दिन
ज्योतिषाचार्य और शास्त्रों के अनुसार, प्रदोष काल में अमावस्या की व्याप्ति कम या ज्यादा होने पर दूसरे दिन अमावस्या पर लक्ष्मी पूजन किया जाता है. इस बार 31 अक्टूबर और 1 नवंबर दोनों ही दिन दिवाली का त्योहार मनाना शास्त्र सम्मत है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.