Feng Shui Home: दिवाली से पहले घर ले आएं ये 6 चीज, पैसों के साथ सोने और चांदी से भरी रहेगी तिजोरी

Written By नितिन शर्मा | Updated: Nov 08, 2023, 02:38 PM IST

अगर आप भी धन को रोकने और कंगाली व आर्थिक तंगी को भगाना चाहते हैं तो दिवाली से पहले फेंगशुई की इन 6 चीजों को घर ला सकते हैं. यह घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार करने के साथ ही धन संपदा को बढ़ाती हैं.

डीएनए हिंदी: दिवाली का त्योहार आने में अब कुछ ही दिन बाकी है. इस त्योाहर पर लोग महीनों पहले तैयारी में जुट जाते है. धनतेरस से लेकर दिवाली तक माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा अर्चना की जाती है. माता लक्ष्मी और धन कुबेर प्रसन्न होने पर घर आते हैं. उनकी कृपा प्राप्त होती है. घर में सुख संपत्ति के साथ ही धन आता है. मान्यता है कि धनतेरस और दिवाली पर कुछ उपायों की मदद से आर्थिक तंगी या कंगाली से छुटकारा पाया जा सकता है. अगर आप भी धन को रोकने और कंगाली व आर्थिक तंगी को भगाना चाहते हैं तो दिवाली से पहले फेंगशुई की इन 6 चीजों को घर ला सकते हैं. यह घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार करने के साथ ही धन संपदा को बढ़ाती हैं. 

दरअसल ये सभी फेंगसुई पैसे को अपनी तरफ खिंचती है. इन्हें घर में लाने से माता लक्ष्मी और धन कुबेर भी प्रसन्न होते हैं. वास्तु की मानें तो इन चीजों को घर लाने से तिजोरी से लेकर जेब तक धन दौलत से भरी रहती है. व्यक्ति के पास जीवन में कभी भी पैसे की कमी नहीं रहती. आइए जानते हैं दिवाली से पहले घर में कौन सी चीजें लाना शुभ होता है, जो आर्थिक स्थिति को मजबूत करती है...

Superfoods For Pain: जोड़ों और घुटनों में रहता है दर्द तो डाइट में शामिल कर लें ये 5 फूड्स, दौड़ने पर भी नहीं करेंगे उफ्फ

फेंगशुई कछुआ

अगर आपको करियर में ​असफलता मिल रही है. खूब मेहनत करने के बाद भी रिजल्ट नहीं मिल पा रहा है तो फेंगशुई का कछुआ घर लेकर आ जाएं. इसे घर या ऑफिस में रखने से करियर में आ रही बाधाएं दूर होती है. सफलता के दरवाजे खलते हैं. व्यक्ति को समाज में पद प्रतिष्ठा बढ़ती है. आर्थिक दिक्कतें दूर हो जाती हैं. 

लाफिंग बुद्धा 

फेंगशुई विद्या के अनुसार, घर में लाफिंग बुद्धा रखना बहुत ही शुभ होता है. इसे सही दिशा में रखने से घर में सुख और शांति बढ़ती है. घर में खुशियां बरकरार रहती है.अगर आप भी घर में कलह या फिर धन की कमी से परेशान हैं तो मेन डोर के सामने लाफिंग बुद्धा रख लें, जिससे घर में घुसते ही पहली नजर लाफिंग बुद्धा पर जाएं. 

फिश एक्वेरियम

अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर या फिर कर्ज से जूझ रहे हैं. दिन रात की मेहनत के बाद भी धन की प्राप्ति नहीं हो पा रही है तो घर में फिश एक्वेरियम लेकर आ जाएं. इससे  घर में कंगाली और नकारात्मकता दूर होती है. घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. माता के घर में आती सुख समृद्धि और तरक्की होती है. धन दौलत के भंडार भर जाते हैं. 

Rama Ekadashi 2023: रमा एकादशी का होता है बड़ा महत्व, जानें इसकी तारीख, कथा और शुभ मुहूर्त

चीनी सिक्के 

फेंग शुई शस्त्र में चीनी सिक्कों का विशेष महत्व होता है. लाल या फिर काले रंग के धागे में इन सिक्कों को लपेटकर घर के मुख्य दरवाजे पर लटका दें. इससे घर में बरकत बढ़ती है. पैसा उल्टा सीधा खर्च होना कम हो जाता है. 

बैंबू ट्री

बांस का पौधा घर के लिए बहुत लकी होता है. इसे पूरब दिशा में रखने घर में रह रहे सभी सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है. बैंबू ट्री को घर में लगाने के  साथ नियमित इसे पानी देने से घर में सुख और समृद्धि आती है. यह पौधा घर में धन संपदा अट्रैक्ट करता है.

चीनी ड्रैगन

अगर आपको अपने घर में किसी भी तरह से सुख समृ​द्धि की कमी लगती है तो फेंग शुई के अनुसार, चीनी ड्रैगन ले आएं. चीनी ड्रैगन घर में सुख समृद्धि को बढ़ाता है. यह पॉजिटिव एनर्जी का संचार करता है. घर के माहौल को शांति पूर्ण बनाता है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.