Diwali Vastu Tips: दिवाली से पहले घर से हटा दें ये चीजें, नहीं तो घर में रहेगा अलक्ष्मी का वास

Written By ऋतु सिंह | Updated: Nov 06, 2023, 02:33 PM IST

Diwali Vastu Tips For money

वास्तु टिप्स: वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप दिवाली से पहले घर को सजाते हैं और घर की साफ-सफाई करते हैं, तो लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और घर में वास करेंगी, लेकिन कुछ चीजें नहीं हटाने से अलक्षमी का वास होगा.

डीएनए हिंदीः दिवाली कार्तिक माह की अमावस्या को मनाई जाती है. इसी तिथि को राम-सीता 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे. कार्तिक अमावस्या और दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश, कुबेर की पूजा की जाती है. इस दिन देवी लक्ष्मी पूजा की जाती है. शास्त्रों के अनुसार साफ-सुथरे स्थान पर ही लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए दिवाली पर लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर की साफ-सफाई की जाती है. साथ ही अशुभ वस्तुएं भी दूर हो जाती हैं. फलस्वरूप लक्ष्मी संतुष्ट होकर उस घर में रहने लगीं.

लेकिन दिवाली पर घर की सफाई  न हो और कुछ चीजें न हटाई जाएं तो अलक्ष्मी घर वास करती हैं और इनका वास यानी घर से सुख-सौभाग्य और धन का जाना होता है. तो चलिए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार दिवाली से पहले किन चीजों को हटा देना चाहिए.

खंडित मूर्ति
अगर घर में देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां या तस्वीरें हों तो उन्हें भी हटा देना चाहिए. इस मूर्ति को जल में प्रवाहित कर दें. इसके बजाय, नई छवियां या मूर्तियाँ लाएँ.

टूटा हुआ शीशा
अगर घर में कोई टूटा हुआ शीशा है तो उसे फेंक दें. घर में कांच की वस्तुएं न रखें, भले ही वे हल्की सी टूटी हुई या टूटी हुई हों. इसे नये ग्लास से बदलें. घर में टूटा हुआ शीशा रखना, टूटे शीशे में चेहरा देखना अशुभ होता है.

ख़राब इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
यदि कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या उपकरण टूट गया है तो उसे मरम्मत करके उपयोग में लाया जा सकता है. यदि वे फिट नहीं होते हैं, तो उन्हें फेंक देना सबसे अच्छा है.

पुराने जूते
दिवाली से पहले घर की सफाई करते समय पुराने, बेकार और किलकारीदार जूतों को बाहर फेंक दें . ऐसे फ्लैट जूते घर में रखना दुर्भाग्य को आमंत्रित करता है.

टूटे हुए सजावट के उपकरण
जब घर का सामान टूटा हुआ या अनुपयोगी हो तो उसका निपटान कर दें. घर में टूटी-फूटी चीजें रखना अशुभ होता है.

प्रवेश द्वार पर दें खास ध्यान
घर का प्रवेश द्वार खोलते या बंद करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कोई आवाज न हो और दरवाजा टूटा न हो. प्रवेश द्वार पर ऐसी किसी भी खामी को दूर किया जाना चाहिए.

शयनकक्ष में टूटे हुए उपकरण न रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार शयनकक्ष में कभी भी टूटी-फूटी चीजें नहीं रखनी चाहिए. यदि शयनकक्ष का बिस्तर टूटा हुआ है तो उसे वास्तु के अनुसार ठीक कराएं, टूटा हुआ बिस्तर दांपत्य जीवन में परेशानियां पैदा करता है.

टूटे बर्तन
दिवाली से पहले टूटे और बेकार बर्तन, खिलौने, फटे कपड़े फेंक दें.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.