Diwali Puja Muhurta 2022:  बही-खाते की पूजा व्यापारी कब करें? जानें घर-दुकान के लिए पूजा मुहूर्त

ऋतु सिंह | Updated:Oct 22, 2022, 01:32 PM IST

 बही-खाते की पूजा व्यापारी कब करें? जानें पूजा मुहूर्त और घर-दुकान के लिए

Bahi Khata Puja: दिवाली पर घर और दुकान पर देवी मां लक्ष्मी की पूजा का शुभ मुहूर्त अलग होता है. व्यापारियों इस दिन बही-खाते का पूजन भी करते है.

डीएनए हिंदीः दिवाली का पर्व 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस बार की दिवाली और नरक चतुर्दशी का पर्व एक ही दिन मनाया जाएगा, क्योंकि मंगलवार, 25 अक्टूबर को सुबह 4 बजे से सूर्य ग्रहण का सूतक लग जाएगा, ऐसे में दीपावली पूजन में इस बार मुहूर्त का विशेष ध्यान रखना होगा.

दिवाली के दिन व्यापारियों के लिए बहीखाते का भी विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि इस दिन बही-खाता के पूजन से माता लक्ष्मी की कृपा पूरे साल भर बनी रहती है. चलिए जानते हैं दिवाली के दिन बही खाता पूजन की सही विधि-

यह भी पढ़ेंः धनतेरस पर खाली बर्तन लेकर घर में प्रवेश से अपशगुन, ये तीन चीजें जरूर रखें

बही खाता पूजन की सही विधि

यह भी पढ़ेंः दिवाली पर भगवान गणेश की आरती करना न भूलें, पढ़ें- जय गणेश .....जय गणेश देवा

साल 2022 के लिए मुहूर्त: Diwali Puja Muhurat

- व्यापारियों के लिए पूजन मुहूर्त - संध्या 4:33 से 7:30 तक है

- घरों में पूजन मुहूर्त रात्रि - 10:30 से 12 बजे तक ही होगा

यह भी पढ़ेंः आज धनतेरस पर घर में इन 5 स्थानों पर दीये जरूर जलाएं

चौघड़ियां के अनुसार घर एवं दुकान के लिए पूजा मुहूर्त-

चौघडियां के अनुसार भी पूजन शुभ ही माना जाता है.

यह भी पढ़ेंः धनतेरस पर सोना या चांदी क्या खरीदना है शुभ? राशिवार धातु और खरीदारी का शुभ मुहूर्त जानें

अमावस्या तिथि यानी दिवाली का दिन-

यहां जानें कब तक है चतुर्दशी तिथि

चतुर्दशी तिथि - 24 अक्टूबर, शाम 4:44 बजे तक

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Diwali 2022 diwali Vyapari Bahi Khata Puja Diwali Puja Muhurat