Diya Worship Tips: दुर्भाग्य को दूर कर भाग्य जगा देता है दीपक, बस करें इसे जुड़े ये अचूक उपाय

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 28, 2023, 01:11 PM IST

घर से लेकर मंदिर में पूजा अर्चना के लिए दीपक जलाया जाता है. इसे भगवान प्रसन्न होते हैं. हिंदू धर्म इसका बड़ा ही महत्व है. यह जीवन में आ रहे संकट और बाधाओं को भी दूर करता है.  

डीएनए हिंदी: सनातन धर्म में दीपक का जलाकर पूजा पाठ करने का बहुत महत्व माना गया है. देवी देवताओं की पूजा अर्चना के लिए अलग अलग विधि विधान बताए गए हैं, लेकिन सभी एक चीज समान है जलता दीपक. दीपक जलाकर ही भगवान पूजा अर्चना से लेकर आरती की जाती है. जैसे दीपक जलते ही अंधेरा दूर हो जाता है. माना जाता है कि ठीक उसी तरह दीपक जलाने से जीवन में आ रही बाधा, अड़चने और समस्याएं दूर हो जाती है. यही वजह है कि मंदिर में पूजा से लेकर घर में किसी भी नई चीज के आने पर विशेष रूप से दीपक जलाया जाता है. यह सोते हुए भाग्य को जगाकर जीवन में आ रही बाधाओं को दूर कर देता है. आइए जानते हैं दीपक से जुड़े उपाय और नियम...

ये हैं दीपक से जुड़े अचूक उपाय

आर्थिक स्थिति दूर करने के लिए जलाएं दीपक

अगर आप पर कर्ज बढ़ रहा है. खूब मेहनत करने पर भी घर में लक्ष्मी नहीं आ रही है. दिन प्रति दिन कर्ज में दबते जा रहे हैं तो हर दिन माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा अर्चना करें. शाम के समय घर के मैन गेट पर दीपक जलाकर रखें. माना जाता है कि इसे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है. 

ग्रह दोष भी हो जाता है खत्म

अगर आपके जीवन में कोई समस्या या बाधाएं आ रही हैं तो इसकी वजह ग्रह दोष भी हो सकता है. इसे दूर करने के लिए हर दिन आटे से चार मुख वाला एक दीपक बनाएं. इसमें तेल डालकर शाम के समय जलाएं. ऐसा करने पर ग्रह दोष खत्म हो जाता है. इतना ही नहीं शनि की साढ़े साती के कष्टों से भी मुक्ति मिल जाती है. इसे नियमित करने पर अड़चने दूर हो जाती है और काम बनने लगते हैं. 

घर की अशांति होने पर करें ये काम

अगर आपके घर में लड़ाई झगड़ा और कलेश रहता है तो नेगेटिव एनर्जी बनी रहती है तो परेशान न हो. इसे मुक्ति पाने के लिए हर दिन दरवाजे के दोनों तरफ दीपक जलाकर रख दें. दीपक जलाने में घी का ही इस्तेमाल करें. ऐसा करने से घर का कलेश खत्म हो जाता है. इसके साथ ही पाॅजिटिव एनर्जी आती है. 

मंदिर में इस दिशा में रखें दीपक की लौ

घर में पूजा पाठ करते समय मंदिर में दीपक जलाते समय लौ को पूर्व दिशा की ओर रखें. इसे मनोकामना पूर्ण होती है, लेकिन पश्चिम दिशा में लौ होने पर वास्तु दोष माना जाता है.

इस तरह के दीपक का न जलाये

पूजा करते समय झूठे यानी पहले से यूज या फिर खंडित हो चुके दीपक को न जलाये. इसे दोष लगता है. एक दीपक को एक ही बार इस्तेमाल करना चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर