Dev Uthani Ekadashi Upay: वैवाहिक जीवन में घुले जहर और नफरत को कम करना है तो देवउठनी एकादशी पर कर लें ये उपाय

Written By ऋतु सिंह | Updated: Nov 12, 2024, 06:47 AM IST

देव उठनी एकादशी पर करें ये 4 उपाय

हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी मनाई जाती है. मंगलवार 12 नवंबर को देउठनी एकादशी का व्रत होगा और पारण 13 नवंबर को किया जाएगा. लेकिन एकादशी व्रत के साथ कुछ उपाय करने वैवाहिक समस्याएं दूर हो जाएंगी .

देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इस दिन भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा से जागते हैं. इस शुभ अवसर पर भगवान विष्णु की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी. साथ ही वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियां दूर होती हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं

शुभ कार्य की शुरुआत पूजा-पाठ से होती है. इस साल देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को होगी. देवउठनी एकादशी पर कुछ उपाय करने से आपको शुभ फल मिलेगा. साथ ही वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियां दूर होती हैं. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

वैवाहिक समस्याओं से छुटकारा पाने के उपाय

अगर दांपत्य जीवन में किसी भी तरह की परेशानी हो तो एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करते समय हल्दी-कुंकु लगाएं. साथ ही उनका आशीर्वाद भी लें. इससे इच्छुक लोगों की जल्द ही शादी होने की संभावना बढ़ जाती है. साथ ही व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होती है. साथ ही भगवान विष्णु को पीले फूल भी चढ़ाएं.

मनोकामना पूर्ति हेतु उपाय

अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए देवउठनी एकादशी पर पिंपल के पेड़ के पास जल चढ़ाएं. साथ ही भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें. इससे आपकी मनोकामनाएं पूरी होंगी. साथ ही जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं.

सुखी वैवाहिक जीवन के उपाय

अगर आपके वैवाहिक जीवन में कोई समस्या आ रही है तो देवउठनी एकादशी के दिन गन्ने के रस में कच्चा दूध मिलाकर तुलसी को अर्पित करें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा हम पर बनी रहती है. साथ ही दांपत्य जीवन में खुशियां बढ़ती हैं.

जीवन में कठिनाइयों को दूर करने के लिए

अगर आप कई बाधाओं से घिरे हुए हैं तो देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी के सामने घी के 5 दीपक जलाएं. भगवान विष्णु के साथ तुलसी की भी पूजा करें. ऐसा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है. जीवन की कई समस्याओं का समाधान हो जाता है. इसके अलावा भगवान विष्णु को एक नारियल अर्पित करें.
 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से