Saturday Astro Tips: शनिवार के दिन भूलकर भी न करें ये 10 गलतियां, जीवन में उथल-पुथल मचा देगी शनि की वक्र दृष्टि

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 20, 2023, 01:42 PM IST

शनिवार को कुछ काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए. इनसे शनिवदेव की वक्रदृष्टि झेलनी पड़ सकती है. जीवन में हर काम में बाधाएं और अड़चनें आ सकती हैं. 

डीएनए हिंदी: (Saturday Vastu Tips and Dosh) दंड और न्याय के देवता शनिदेव प्रसन्न होने पर रातों रात तकदीर बदल देते हैं. वहीं नाराज होने पर खुली किस्मत के दरवाजे भी बंद कर देते हैं. यही वजह है कि भगवान शनिदेव को लेकर लोगों में बड़ा खौफ रहता है. शनिदेव गलत कार्यो को करने वालों पर बेहद नाराज होते हैं. शनि की दशा, साढ़े साती या ढैय्या चलने जीवर में भूचाल सा आ जाता है. हर काम में असफलता मिलती है, जीवन बेहद ​कठिन हो जाता है. 

शनिदेव के इस प्रकोप को कम करने के लिए हर शनिवार को भगवान शनिदेव को तिल, तेल और काले उड़द की दाल चढ़ानी चाहिए. यह उत्तम उपाया है. इसे शनिवेद का कृपा होती है और दुख अपने आप कटने लगते हैं. बाधाएं दूर होने लगती है,  लेकिन कुछ ऐसी लगतियां हैं जो जाने-अनजाने में हो जाती हैं. ऐसे में काम जो शनिवार के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए. अन्यथा शनिदेव की वक्र दृष्टि से कोई नहीं बचा सकता. आइए जानते हैं शनिवार कौन से काम नहीं करने चाहिए...

शनिवार को भूलकर भी न करें ये काम

-शनिवार की साढ़े साती चली रही है तो सुबह को देर तक न साएं. सूर्य उगने से पहले उठकर भगवान की आराधना करें.  

-शनिवार के दिन काली वस्तुओं में शामिल नया कपड़ा भी नहीं खरीदना चाहिए. काला कपड़ा पहन जरूर सकते हैं. इसे शनिदेव की कुदृष्टि नहीं लगती. 

-शनिवार के दिन भूलकर भी लोहे का कोई सामान नहीं खरीदना चाहिए. इसकी वजह लोहे को शनिदेव की धातु माना जाता है. इसे भगवान शनिदेव नाराज हो जाते हैं. 

-शनिवार को सरसों का तेल नहीं कर खरीदना चाहिए. इसे शनि पर चढ़ाया जाता है. इसे चढ़ाने के लिए जरूरी ले सकते हैं. इसे बीमारी से लेकर जीवन की उल्झने खत्म हो जाएंगी. 

-शनिवार को उड़द की दाल नहीं खानी चाहिए. इसे शनिवार देव के भोग के लिए जरूरी ले सकते हैं. साथ ही दान करें. 

शनिवार को कोयला भी नहीं लेना चाहिए. इसे शनि दोष लग जाएगा. आपके हर काम में बाधा और रुकावट आने लगेगी. 

-शनिवार के दिन नमक खरीदना भी अशुभ होता है. इसे कर्ज और आर्थिक परेशानी खड़ी हो जाती है. 

-शनिवार के दिन बाल, नाखून को न काटें. इसे शनिदेव के साथ ही सूर्य देव भी नाराज होते हैं. 

-शनिवार के दिन किसी गरीब या जानवर को सताएं. अन्यथा आप दंड के भागी हो सकते हैं. भगवान शनिदेव इस पर कष्ट देते हैं. 

-शनिवार को खाने में भूलकर भी शराब, बीयर और मांस का सेवन नहीं करना चाहिए. इसे भगवान नाराज हो जाते हैं और कुदृष्टि डालते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर