Vastu Tips for Success: ऑफिस डेस्क पर भूलकर भी न रखें 5 पौधे, रुक जाएगा प्रमोशन और खाली होगा बैंक एकाउंट

Written By ऋतु सिंह | Updated: Nov 17, 2024, 12:31 PM IST

 ऑफिस के डेस्क पर कौन से पौधे न रखें

Never keep these 5 plants on your desk: हममें से कई लोगों को ऑफिस डेस्क को सजाने की आदत होती है. अगर आप अपने डेस्क पर पौधे रखते हैं तो जान लें किन 5 पौधों को कभी नहीं रखना चाहिए.

हममें से कई लोगों को ऑफिस डेस्क को साफ रखने की आदत होती है. हम अक्सर ऑफिस डेस्क पर पारिवारिक तस्वीरें, भगवान की तस्वीरें या कुछ पौधे रखते हैं. जिससे आपकी डेस्क सुंदर भी दिखे और आपकी तरक्की, सफलता और पैसे बढ़ते जाएं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस डेस्क पर कुछ पौधे रखने से बचना चाहिए. ये पौधे भले ही कितने भी खूबसूरत क्यों न लगें, लेकिन ये आपकी तरक्की में बाधा बन सकते हैं. इन पौधों से निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा आपके करियर के लिए अच्छी नहीं मानी जाती है. आइए जानते हैं वास्तु शास्त्र के अनुसार ऑफिस में कौन से पेड़ लगाने से बचना चाहिए.

   
बांस

कई लोग अपने ऑफिस डेस्क पर बांस का पौधा रखना पसंद करते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऑफिस डेस्क पर बांस का पौधा रखने से कार्यस्थल पर तनाव पैदा हो सकता है. सहकर्मियों के साथ आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं. मानसिक परेशानियां आपको परेशान कर सकती हैं

कैक्टस

कैक्टस के पौधे को नागफनी कहा जाता है. आपको इस कांटेदार पौधे को कभी भी अपने ऑफिस डेस्क पर नहीं रखना चाहिए. इससे निकलने वाली ऊर्जा आपके काम पर असर डालती है. इसलिए आप काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते. साथ ही काम में भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

एलोवेरा

ऑफिस डेस्क पर एलोवेरा रखने से बचें. ऑफिस डेस्क पर एलोवेरा रखने से प्रमोशन में दिक्कतें आ सकती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार डेस्क पर एलोवेरा रखने से सहकर्मियों से वाद-विवाद होता है. आप न चाहते हुए भी उनसे बहस करते हैं.

गुलाब

गुलाब का पौधा देखने में बहुत सुंदर होता है. ऑफिस डेस्क पर गुलाब का छोटा सा पौधा भी न रखें. यह कांटेदार पौधा आपके जीवन में नकारात्मकता ला सकता है. ऑफिस डेस्क पर गुलाब का पौधा रखने से मूड स्विंग हो सकता है.

तुलसी

तुलसी का पौधा वास्तव में शुभ माना जाता है. हालांकि ऑफिस डेस्क पर तुलसी का पौधा रखने से बचना चाहिए. तुलसी को एक पवित्र पौधा माना जाता है. ऑफिस में तुलसी को लेकर लापरवाही हो सकती है. तो पिछवाड़े में तुलसी का पौधा लगाने का सबसे अच्छा समय क्या है?

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)  

ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.