कुछ ऐसे रंग हैं जिन्हें कमरे के कुछ कोनों से दूर रखना सबसे अच्छा है, खासकर नीला. लेकिन नीला रंग कमरे की दीवारों को नई जिंदगी देता है. लेकिन घर की सकारात्मक ऊर्जा को ध्यान में रखते हुए कुछ हिस्सों में नीले रंग से परहेज करना ही बेहतर होता है. आइए जानें कौन सी हैं वो जगहें.
जानिए कहां नहीं करना चाहिए नीले रंग का इस्तेमाल
दक्षिण दिशा के लिए केवल नीला रंग ही जल रंग माना जा सकता है इसलिए इसे उत्तर दिशा में रखने की सलाह दी जाती है. दक्षिण अग्नि की दिशा है इसलिए इस दिशा से नीले रंग से बचना चाहिए. दक्षिण दिशा में नीला रंग घरेलू परेशानियां और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा कर सकता है.
पूर्व की ओर
दक्षिण अग्नि की दिशा है और पूर्व सूर्य की दिशा है, इसलिए इसे स्वभाव से गर्म माना जाता है. वास्तुशास्त्र में पूर्व दिशा में भी नीले रंग का प्रयोग न करने की सलाह दी गई है. यदि नीला रंग कराना ही है तो ईशान कोण में ही कराएं. यानी घर के जिस कोने में उत्तर और पूर्व दोनों दिशाएं मिलती हैं, वहां पूर्व दिशा की पूरी दीवार को नीला रंग न रंगवाएं.
रसोई
नीला रंग जहर से जुड़ा हुआ माना जाता है. जब भी जहर का जिक्र होता है तो उसे नीले रंग में दिखाया जाता है. भगवान शंकर को इसी कारण से नीलकंठ भी कहा जाता था, इसलिए रसोई में नीले रंग से परहेज करने की सलाह दी जाती है.
नीली टाइलें
आजकल बाजार में बेहद खूबसूरत, डिजाइनर टाइल्स उपलब्ध हैं. अगर आप कमरे की दीवारों या फर्श के लिए टाइल्स का चयन कर रहे हैं तो वहां दिशा का भी ध्यान रखना जरूरी है. यदि आपका घर उत्तर दिशा की ओर है तो नीले रंग की टाइलें चुनें.
पैसे की कोठरी
जिस अलमारी में आप पैसे रखते हों उस अलमारी को नीला रंग न रंगवाएं. दरअसल, नीला रंग तरल पदार्थ माना जाता है. वास्तु के अनुसार, नीली अलमारी में पैसे रखने से हमेशा खर्च होता रहता है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.